Jaipur: राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) ने अपनी मुख्य परीक्षा 2021 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को आवेदन का एक और मौका दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- राजस्थान यूनिवर्सिटी शुरू करेगा Online लेक्चर, दो समितियों का किया गठन


ऐसे छात्रों जो कि अपने परीक्षा आवेदन (Exam application) प्रस्तुत करने से वंचित रह गए थे, उनको यूनिवर्सिटी की ओर से आवेदन करने के लिए एक अवसर और दिया गया है. विश्वविद्यालय के इस निर्णय के अनुसार परीक्षा आवेदन पत्र प्रस्तुत करने से वंचित रहे छात्र परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क के साथ 28 जून से 5 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. 


यह भी पढ़ें- Covid-19: राजस्थान में संक्रमित मरीजों को आवश्यक सहयोग-सेवा के लिए बनेगी हेल्प डेस्क


इस संबंध में राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं तो वहीं दूसरी ओर स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातक कला, विज्ञान, पास कोर्स एवं एडिशनल और स्नातकोत्तर भूगोल परीक्षा 2021 के लिए स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने प्रायोगिक विषयों का चयन किया है. वह प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए अपना आवेदन 28 जून से 7 जुलाई के दौरान कर सकते हैं. 


इन स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए निर्धारित महाविद्यालय का चयन एवं परीक्षा शुल्क ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फॉर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर निर्धारित तिथि तक करना होगा. राजस्थान विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रायोगिक विषय लेने वाले इस श्रेणी के सभी विद्यार्थियों को चयनित प्रायोगिक विषय में प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है.