Jaipur: राजस्थान यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों के छात्रावासों में हर साल की तरह इस साल भी 10 फीसदी फीस में वृद्धि करने के आदेश के बाद एक बार फिर से विरोध देखने को मिल रहा है. आज राजस्थान विश्वविद्यालय के अरावली छात्रावास के छात्रों ने कुलपति सचिवालय पहुंचे अपना विरोध जताया. 10 फीसदी बढ़ी हुई फीस को वापस लेने के साथ ही यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी को 24 घंटे खोलने की मांग को लेकर अपना ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरावली छात्रावास के छात्रों ने बताया कि "हर साल की तरह इस साल भी छात्रावास की फीस में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है. कोरोना काल में भी पिछले दो सालों में ये वृद्धि लगातार की गई. लिहाजा ऐसे में प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों और गांवों से पढ़ने आने वाले छात्रों के ऊपर आर्थिक रूप से काफी भार पड़ रहा है. 


ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को छात्रावासों की फीस में 10 फीसदी की गई वृद्धि को जल्द ही वापस लेने चाहिए. इसके साथ ही मौजूदा वक़्त में यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी को महज 12 घंटे ही खोला जा रहा है. जिसके चलते हमारी पढ़ाई पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है. यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी को 24 घंटे खोलने के आदेश जारी किए जाने चाहिए. ऐसे में कुलपति सचिवालय में कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.


ये भी पढ़ें- Rakshabandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की बहन को मिला ये खास तोहफा


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें