Palmistry हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हर किसी भूत-भविष्य या वर्तमान उसकी हथेली से पता चल जाता है. कुछ लोग इस पर विश्वास करते हैं तो कुछ अपनी हथेली की रेखाएं अपनी मेहनत से बनाने में यकीन रखते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली में इस तरह के कुछ खास चिह्न होते हैं, उन पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है. ये लोग जिस भी क्षेत्र में काम करें खूब नाम कमाते हैं और शानों शौकत से जिदंगी जीते हैं.


राजनेता
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर हथेली में त्रिशूल बना है तो ये सम्मान दिलाने वाला चिह्न है.  जिस व्यक्ति की हथेली पर हृदय रेखा के सिरे पर गुरु पर्वत के पास त्रिशूल बना हो उसे समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा दोनों मिलती है. ये लोग बड़ा पद और लोकप्रियता दोनों हासिल करते हैं.


राज सुख 
जिन लोगों की हथेली में अनामिका उंगली के नीचे पुण्य रेखा व मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा उंगली तक जाती दिखे. तो ऐसा व्यक्ति राजसुख में रहते हैं. इन लोगों पर शनिदेव की भी विशेष कृपा बनी रहती है. ये ऊंचे प्रशासनिक पद को प्राप्त करते हैं.


हथेली के बीच में चिह्न
अगर हथेली के एकदम बीच में कोई  तोरण, बाण, रथ, चक्र या फिर ध्वजा हो तो ऐसे लोगों को जीवन में महान उपलब्धि हासिल होती है .ये लोग शासन करते हैं और राजसुख भोगते हैं. अकूत संपत्ति वाले ऐसे लोगों को जिंदगी पर सभी भौतिक सुख मिलते हैं.


अंगूठे में ये निशान
अगर अंगूठे में मछली, वीणा या फिर सरोवर बना हो तो,  ऐसे व्यक्ति यश और ऐश्वर्य दोनों पाता है.  अकूत धन संपदा के मालिक ऐसे लोग बिरले ही होते हैं. याद रहें ये चिह्न बहुत बारीकी से देखने पर ही दिखते हैं.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )