Jaipur: प्रदेश के 3 जिलों बारां, श्रीगंगानगर और करौली में जिला परिषद और पंचायत समिति (Zilla Parishad and Panchayat Samiti) सदस्यों के तीसरे चरण के लिए शनिवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग (Election Commission) ने सभी मतदाताओं से सुरक्षित स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा (PS Mehra) ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिंहित गोलों पर खड़े रहकर और उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार और उनके समर्थकों से मतदान केंद्र और आस-पास भीड़ और समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की. 


यह भी पढ़ेंः 102 IAS, IPS और IFS अधिकारी होंगे पदोन्नत, की गई नामों की स्क्रीनिंग


तीसरे चरण और अंतिम चरण में 3 जिलों में कुल 8 लाख 72 हजार 597 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें से 4 लाख 51 हजार 76 पुरुष, 4 लाख 11 हजार 517 महिला और 4 अन्य मतदाता हैं. तीसरे चरण में 7 पंचायत समितियों के 141 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव होंगे. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए 503 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जबकि 3 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. वहीं, तीसरे चरण के मतदान के लिए 1,183 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.