पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामलाः पांच दिन में 14 लोगों की हुई गिरफ्तारी, अभी इनकी तलाश जारी
पुलिस भर्ती परीक्षा में लीक हुए पेपर के मामले की जांच कर रही एसओजी ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड ने आज इस संबध में प्रेसवार्ता कर खुलासा किया कि मामले में परीक्षा केंद्र बनाए दीवाकर पब्लिक स्कूल एक ऐसा सेंटर था जहां तय प्लान के तहत और पूरी तैयारी के साथ आसानी से नकल की जा सकती थी.
जयपुरः पुलिस भर्ती परीक्षा में लीक हुए पेपर के मामले की जांच कर रही एसओजी ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड ने आज इस संबध में प्रेसवार्ता कर खुलासा किया कि मामले में परीक्षा केंद्र बनाए दीवाकर पब्लिक स्कूल एक ऐसा सेंटर था जहां तय प्लान के तहत और पूरी तैयारी के साथ आसानी से नकल की जा सकती थी. अशोक राठौड ने कहा कि तय रणनिती के तहत इस परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक किया गया.
राठौड ने बताया कि जिन लोगों की केंद्र पर ड्यूटी थी उन लोगों ने निजी लोगों को साथ लेकर पूरी घटना को तय रणनिति के तहत अंजाम दिया. एडीजी राठौड ने कहा कि गिरफ्तार सभी चौदह आरोपियों से पुछताछ की जा रही है. इनमें से 3 लोगों के कुल 9 बैंक खाते भी सीज कर दिए गए हैं. खातों के अलाव अन्य लेन-देन कितना किसने किया है. दीवाकर पब्लिक स्कूल को सेंटर बनाने का काम किसने किया. पेपर लीक में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, तमाम सवालों के जवाब एसओजी लगातार खोज कर रही है.
यह भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत ने गोपालकों के लिये कैबिनेट में लिया ये बड़ा फैसला
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. राठौड ने कहा कि केवल 5 दिन में 14 लोगों को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप करना एसओजी और पुलिस के लिए उपलब्धि है. राठौड ने कहा कि परीक्षाओं में नकल न हो इसके लिए एसओजी ने अपने सुझाव परीक्षा कराने वाली एजेंसियों को भेजे हैं. अगर उन सुझावों पर अमल होगा तो निश्चित तौर पर पेपर लीक की घटनाए रुक सकेगी. पूरे मामले में एसओजी ने अभी तक एक पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद सहित एक एएसआई, मुख्य आरोपी मोहन उर्फ जितेंद्र,छोटूलाल, उसकी पत्नी प्रिया को दिल्ली से अरेस्ट किया है. मामले में कुल 14 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, वहीं मामले में शामिल रहे अन्य लोगों की तलाश में एसओजी लगातार कार्रवाई कर रही है. बता दें कि मामले में मुखबिर के माध्यम से 14 मई को एसओजी को सूचना मिली थी जिसके आधार पर इंस्पेक्टर मोहनलाल पोसवाल ने एफआईआर दर्ज करवाई थी.
खास बातें
अभी तक 1 पुलिस इंस्पेक्टर, एक एसआई सहित कुल 14 लोग गिरफ्तार हुए हैं
मुख्य आरोपी मोहन उर्फ जीतेन्द्र कों कल दिल्ली से गिरफ्तार किया गया
कल ही उसकी पत्नी प्रिया को अरेस्ट किया.
14 मई कों दूसरी पारी का पेपर हुआ था दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, झोटवाड़ा में स्ट्रांग रूम से चोरी..
16 मई को SOG ने FIR दर्ज की थी इंस्पेक्टर मोहन लाल पोसवाल की तरफ से