Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 1211 पदों पर आयोजित इस भर्ती में करीब 12 गुना अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल किया गया है. तीन दिनों तक 9 पारियों में आयोजित इस परीक्षा में अब नॉर्मलाइजेशन की मांग उठने लगी है.


यह भी पढे़ं- स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों ने दी Papers का नॉर्मलाइजेशन करने की शिकायत


 


9 पारियों में आयोजित परीक्षा के 4 पेपर अन्य 5 पेपर्स के मुकाबले काफी आसान होने की बात को लेकर परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन करने के बाद परिणाम जारी करने की मांग तेज कर दी है. तीन दिन पहले मांग को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौंपा गया. 


क्या कहना है अभ्यर्थियों का 
दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि "29 अक्टूबर को आयोजित पहली पारी की परीक्षा बहुत ही आसान रही है जबकि पहले दिन तीसरी पारी और दूसरे और तीसरे दिन भी तीन पारियों का पेपर काफी कठिन रहा है. ऐसे में संभावना है कि जो परीक्षार्थी 29 अक्टूबर की पहली और दूसरी पारी की परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनका ही सलेक्शन होने की संभावना है, इसलिए बोर्ड द्वारा पहले नॉर्मलाइजेशन किया जाए और उसके बाद परिणाम जारी किया जाए."