Pappu Yadav: लॉरेंस से धमकी मिलने के बाद क्या डर से कांप रहे सांसद पप्पू यादव?, अब बोले सलमान को मारों या किसी और को मुझे...
Pappu Yadav VS Lawrence Bishnoi: बिहार के बाहुबली और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की जिंदगी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री ने उथल-पुथल मचा दी. सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लॉरेंस किसी को भी मारे, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. पढ़ें खबर विस्तार से...
Pappu Yadav on Lawrence Bishnoi: बिहार के बाहुबली और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की जिंदगी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री ने उथल-पुथल मचा दी. सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लॉरेंस किसी को भी मारे, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग को खुली चुनौती दी, "वे जब चाहें आ सकते हैं और मुझे मारकर चले जा सकते हैं, मैं डरने वालों में से नहीं हूं." साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बयान पर पलटवार किया, कहा, "करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर उनकी बोलती क्यों बंद हो गई थी?"
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को जिसे मारना है, मारिए, इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि लॉरेंस जब चाहे आ जाए और उन्हें मारकर चले जाए, वे डरने वालों में से नहीं हैं.
उन्होंने आगे कहा, "सलमान खान को या किसी और को मारिए, इससे हमें कोई मतलब नहीं है. सलमान को बचाना है या नहीं, यह सरकार का दायित्व है. हमारी हिफाजत की चिंता आप लोग मत करिए." पप्पू यादव ने यह बयान लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने के बाद दिया है.
कब से शुरू हुई पप्पू और गैंगस्टर बिश्नोई के बीच दुश्मनी
पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई के बीच की दुश्मनी मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शुरू हुई. पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को "दो टके" का क्रिमिनल बताया और 24 घंटे में उसके गैंग की सफाया करने की चुनौती दी. इसके बाद लॉरेंस के गुर्गों ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी. इस खतरे के मद्देनज़र, पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है.
"मैं जल्दी मरना चाहता हूं: पप्पू यादव
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक बयान में कहा कि उनकी आलोचना करने वालों को उन्हें मरवा देने की सलाह देने वालों से कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं जल्दी मरना चाहता हूं. अगर आपको मुझे मारने की जल्दबाजी है, तो जल्दी कर दो. मेरी मौत से हिंदुस्तान से एक शख्स कम हो जाएगा. जब आना है आ जाओ और मारकर चले जाओ."
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!