स्वराज समारोह में परमवीर चक्र विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित
भारत अमृत महोत्सव सम्मान कार्यक्रम 9 अगस्त शुरू को होगा, जिसमें गणेश जी को निमंत्रण के साथ 15 अगस्त को होने वाले ऐतिहासिक आयोजन स्वराज की शुरुआत होगी.
Jaipur: स्वतंत्रता दिवस और अमृत महोत्सव को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. इसी कड़ी में जयपुर एक नया इतिहास रचने जा रहा है. भारत अमृत महोत्सव सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत 9 अगस्त को होगी, जिसमें गणेश जी को निमंत्रण के साथ 15 अगस्त को होने वाले ऐतिहासिक आयोजन स्वराज की शुरुआत होगी. कार्यक्रम के संयोजक गोपाल शर्मा और अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया इससे पहले एक का रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें महिलाएं अमर जवान ज्योति से कार रैली निकालती हुई मोती डूंगरी के लिए रवाना होंगी.
इस अवसर पर शहीद परिवार के सदस्य, पद्मश्री गुलाबो सपेरा और रमजान खान भी उपस्थित रहेंगे. 15 अगस्त को अल्बर्ट हॉल पर होने वाले कार्यक्रम में तीनों परमवीर चक्र विजेताओं कैप्टन बाना सिंह, कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार मेजर संजय कुमार सहित पांच महा विभूतियों को भारत अमृत अलंकरण और पांच-पांच लाख रुपये की सम्मान निधि भेंट की जाएगी. इस अवसर पर महारानी लक्ष्मी बाई, बिरसा मुंडा, लोकमान्य तिलक, लाला लाजपत राय, सुभाषचंद्र बोस, विनायक दामोदर सावरकर, तात्या टोपे, मंगल पांडे, बहादुरशाह जफर, उधम सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, महावीर सिंह, बालाजी रायपुरकर, दुर्गा सिंह, रामकृष्ण खत्री, बारहठ परिवार, पं. अर्जुनलाल सेठी उपस्थित रहेंगे। समारोह में पद्मश्री कैलाश खेर देशभक्ति से जुड़ी रचनाएं पेश करेंगे.
Reporter- Anup Sharma
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें