जयपुर: देश की राजधानी में 36 कौम के लोगों ने, सीएम गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन
जालोर के सुराणा गांव में हुई छात्र की मौत के मामले को लेकर दिल्ली में निवास करने वाले 36 कौम के लोगों ने ज्ञापन दिया.
Jaipur: जालोर के सुराणा गांव में हुई छात्र की मौत के मामले को लेकर दिल्ली में निवास करने वाले 36 कौम के लोगों ने ज्ञापन दिया. मासूम की मौत मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बीकानेर हाउस में ARC विमल शर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौपा गया. सुराणा की घटना को जाति विशेष से जोड़ने पर सर्व समाज ने विरोध दर्ज करवाया. इस दौरान देवराज सिंह सिरोही ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से 36 कौम ने मांग रखी है कि सुराना मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी सीबीआई से करवाई जानी चाहिए, क्योंकि दुर्भावनावश जाति विशेष को टार्गेट करके राजस्थान को बदनाम किया जा रहा है. दिल्ली में रह रहें 36 कौम के लोगों ने राजस्थान सरकार को अपनी भावनाओं से अवगत कराया है.
वहीं नेपाल सिंह चित्तौड़गढ़ ने कहा कि बिना वजह मटकी को बेस बनाकर समाज के खिलाफ साजिश की जा रही है, जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है, क्योंकि सब लोग एक ही टंकी से पानी पीते हैं और सौहार्दपूर्ण माहौल रहते हैं. नेपाल सिंह ने कहा कि जालोर में बाहरी लोगों ने आकर माहौल बिगाड़ा है, इसलिए हमने सरकार से यह भी मांग की है कि बाहर से आने वाले भड़काऊ लोगों को तुरंत प्रभाव से रोका जाना चाहिए.
गजेन्द्र सिंह ने कहा कि बाहर के लोग आकर अलग अलग मांगे कर रहें हैं लेकिन पारिवारिक हालात स्कूल संचालक के ज्यादा खराब है, जानबूझकर उनको फंसाया जा रहा है इसलिए CBI से जांच होनी चाहिए. जिससे दोनों पक्षों को न्याय मिल सकें, बच्चे की मौत का दुख सबको है.
जयपुर के खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Shame : पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है और बूढ़ा हो जाए तो बेटे पर भार है
ये भी पढ़ें : Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता