विराटनगर में आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज के लोग लामबंद, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
उपखंड क्षेत्र के सैनी समाज के लोगों ने सैनी विकास संस्थान अध्यक्ष रामेश्वर ठेकेदार के नेतृत्व में कस्बे के पंचायत समिति के सामने प्रेम गार्डन में सभा कर भरतपुर में चल रहे धरने प्रदर्शन को समर्थन दिया.
Viratnagar: प्रदेश में सैनी कुशवाहा, शाक्य, माली और मौर्य समाज के लोगों को 12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर भरतपुर में चल रहे धरने प्रदर्शन के समर्थन में विराटनगर उपखंड क्षेत्र के सैनी समाज के लोग भी लामबंद हो गए.
उपखंड क्षेत्र के सैनी समाज के लोगों ने सैनी विकास संस्थान अध्यक्ष रामेश्वर ठेकेदार के नेतृत्व में कस्बे के पंचायत समिति के सामने प्रेम गार्डन में सभा कर भरतपुर में चल रहे धरने प्रदर्शन को समर्थन दिया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश से लोगों को राहत, इस तारीख से झमाझम बरसेंगे बादल!
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए फूलचंद ठेकेदार, बद्री ठेकेदार, महेंद्र ठेकेदार, चेयरमैन सुमिता सैनी, सैनी समाज विराटनगर पूर्व अध्यक्ष सुरेश बादलीवाल ने कहा कि आज प्रदेश में सैनी माली कुशवाहा शाक्य एवं मौर्य समाज की जनसंख्या 15 प्रतिशत है. इसके बावजूद भी आज प्रदेश में इन समाजों के लोग अब उनकी जिंदगी जी रहे हैं.
क्या बोले पार्षद प्रतिनिधि फूलचंद सैनी
पार्षद प्रतिनिधि फूलचंद सैनी पार्षद माया सैनी हेमलता सैनी पूर्व पार्षद अर्जुन लाल महेश सैनी ने कहा कि सैनी समाज अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है एवं अंतिम दम तक लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यह हमारा अधिकार है. हम हमारे अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं इसके बाद सैनी समाज के लोग एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. पैदल मार्च के दौरान सैनी समाज के लोगों ने हम हमारा हक मांगते हैं नहीं किसी से भीख नहीं मांगते, आंदोलन के वास्ते खाली कर दो रास्ते के एवं सैनिक एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां सैनी समाज के लोगों ने 12% आरक्षण देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.
इसके बाद तहसीलदार पिंकी गुर्जर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम ज्ञापन सौंपकर 12 प्रदेश में सैनी कुशवाहा माली मौर्य एवं शाक्य समाज को सरकारी भर्तियों एवं पदोन्नति में 12% आरक्षण देने की मांग की इस दौरान विराटनगर थाना पुलिस पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
Reporter- Amit Yadav