Rajasthan में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, जानें आज कितने बढ़ गए दाम?
तेल कंपनियों के इस फैसले से वाहन चालकों की जेब का भार काफी बढ़ गया है.
Jaipur: राजस्थानवासियों को तेल कंपनियों के आज के फैसले से बड़ा झटका लगा है. गुरूवार को एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rates) के दाम बढ़ा दिए. 21 दिन में 16वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं और उनकी जेब का भार बढ़ गया है.
आज राजस्थान में पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 38 पैसे महंगा हुआ है. आज पेट्रोल के दाम 113.74 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम 104.96 रुपये प्रति लीटर हैं.
यह भी पढे़ं- Petrol-Diesel Rate Today: पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से उछाल, जानिए कितने बढे़ भाव
तेल कंपनियों के इस फैसले से वाहन चालकों की जेब का भार काफी बढ़ गया है. वहीं, बीते 28 दिनों में 21 दिन पेट्रोल और फिर डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. साथ ही बता दें कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 95.27 रुपए प्रति लीटर है.