Petrol-Diesel Price in Rajasthan: राजस्थानवासियों को गुरुवार को 2 शानदार सौगातें मिलीं. डबल इंजन सरकार की तरफ से जनता को डबल राहतें मिलीं. पहले राजस्थान सरकार ने VAT घटाया तो उधर केंद्र सरकार ने भी सीधे 2 रु की कटौती  कर दी. इस कटौती से राजस्थान की जनता को डबल राहत मिली तो उनके चेहरे पर खुशी छा गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब गणना में पहले केंद्र के 2 रु की कटौती होगी. ऐसे में पेट्रोल की बेसिक रेट 55.35 रु और डीज़ल की रेट 56.07 रुपये होगी. उसके बाद कम हुए मूल्य पर VAT की गणना होगी. ऐसे में राजस्थान की जनता को 4 से 5 रूपये की राहत मिलेगी.



लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का तोहफा
लोकसभा चुनाव से पहले आमजन को आज से राहत मिली है. सुबह 6 बजे से प्रदेश में पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलने लगा. 22 माह बाद पेट्रोल-डीजल के दामों का मीटर घूमा है. केंद्र-राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए. केंद्र-राज्य सरकार की राहत से 3.60 रुपये से 7.18 रुपये तक पेट्रोल सस्ता हुआ है. वहीं, डीजल 3.36 रुपये से 6.60 रुपये तक सस्ता हुआ. जयपुर में पेट्रोल 3.60 रुपये और डीजल 3.36 रुपये प्रतिलीटर सस्ता हुआ. पेट्रोल 108.48 की जगह 104.88 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा. जयपुर में डीजल 93.72 की जगह 90.36 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा.



श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल पर वैट और रेट घटने से आमजन को राहत मिली है. केंद्र ने 2 रुपये और राज्य सरकार  ने 2-2 % वैट घटाया है. ऐसे में श्रीगंगानगर में पेट्रोल 7.18 रुपये और डीजल 6.60 रुपये प्रतिलीटर सस्ता हो गया है. श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.43 की जगह 106.26 रुपये में मिलेगा. श्रीगंगानगर में डीजल 98.20 की जगह 91.60 रुपये में मिलेगा. 



हनुमानगढ़ में क्या हैं रेट्स
हनुमानगढ़ में पेट्रोल 6.34 रुपये और 5.84 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ. हनुमानगढ़ में पेट्रोल 112.61 की जगह 106.27 रुपये में मिलेगा. हनुमानगढ़ में डीजल 97.45 की जगह 91.61 रुपये में मिलेगा. डीजल पर घटकर वैट 19.30 से घटकर 17.30 फीसदी हुआ. पेट्रोल पर 31.04 फीसदी से वैट घटकर 29.04 फीसदी हुआ. राजस्थान के भीतर ही दरों के अंतर को दूर किया गया.