Jaipur: राजधानी जयपुर में पेट्रोल-डीजल के लिए लोगों को खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. रामगढ़ मोड़,बेनीवाल कांटा स्थित पेट्रोल पंप पर लोगों की भारी भीड़ दिखी. हद ये कि पेट्रोल-डीजल की कमी के बीच पेट्रोल पंप पर लोग गाड़ियों के साथ कैन भरवाकर ले जाते दिखे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक तरफ सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार दिखी, वहीं दूसरी तरफ लोग कैन में पेट्रोल-डीजल में भरकर फ्यूल दे रहे हैं. पुलिस की मौजूदगी में वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरा गया.  पिछले एक सप्ताह से भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनियां डिमांड के अनुपात में पेट्रोल और डीज़ल की आपूर्ति नहीं कर रही हैं, जिसके कारण दोनों कंपनियों के पेट्रोल पंप ड्राई होने लगे हैं. 


BPC-HPC के पेट्रोल पंप ड्राई होने की खबर फैलते ही, IOCL के पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी-लंबी कतार देखने को मिली. ये हाल जयपुर के ज्यादातर पेट्रोल पम्पों पर देखने को मिला. पिछले दिनों केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर ग्राहकों को बड़ी राहत दी हो लेकिन तेल कंपनियों की मनमर्जी और सप्लाई पर बैरियर से आम उपभोक्ता को दूसरी समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. 


डिपो से पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने से पेट्रोल पंप संचालकों ने पंपों पर पेट्रोल और डीज़ल उपलब्ध नहीं होने के बोर्ड लगा दिए हैं. दरअसल एक सप्ताह से भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति घटा दी है. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पेट्रोल पंपों पर दोनों तेल कंपनियां 33 प्रतिशत ही पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति कर पा रही हैं. जबकि तेल कंपनियों के प्रतिनिधि इस बात को नकार रहे हैं. 


एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई का कहना हैं कि राजस्थान में रिलायंस और एस्सार के करीब 1029 पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं. दोनों कम्पनियों का राजस्थान में मार्केट शेयर करीब 15 फ़ीसदी है. अब इनके पम्प्स बंद होने से इनका भार तीनों तेल कम्पनियों के पेट्रोल पंपों पर आ गया हैं. यदि तेल कंपनियां ऐसे ही घाटा बता कर पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति कम करती रहीं तो आगामी दिनों में पूरे शहर के पंपों पर पेट्रोल-डीजल खत्म हो जाएगा. अभी तेल कंपनियां दो से तीन दिन में एक बार पेट्रोल-डीजल पंपों तक पहुंचा पा रही हैं. 


IOCL-2285


BPCL-1203


HPCL-1511


रिलायंस-110


एस्सार-919


कुल संख्या-6028


राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की बिक्री
डीजल-रोज 1.10 करोड़ लीटर
सालाना-400 करोड़ लीटर
पेट्रोल-रोज 23 लाख लीटर
सालाना-85 करोड़ लीटर


ये आ रही दिक्कतें
जयपुर में 100 से ज्यादा पंप ड्राई, प्रदेश में इनकी संख्या 2 हजार पार
सप्लाई में कमी आने से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा,
वाहन चालक तेल भरवाने के लिए एक पंप से दूसरे पंप की दौड़ लगा रहे हैं।
तेल की कमी होने से वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी आ रही
तेल की सप्लाई कम होती रही तो लोगों के वाहन खड़े हो जाएंगे।
पहले पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोग परेशान थे
अब तेल की सप्लाई की कमी से आमजन को और परेशान होना पड़ रहा


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें