प्रेग्नेंट बीवी को छोड़ `5 बच्चों वाली साली` संग भागा 4 बच्चों का बाप, पुलिस कर रही तलाश

Jija-Sali Viral News: यह इश्क नहीं आसां... बस इतना समझ लीजिए कि आग का दरिया है और डूब कर जाना है.... इन लाइनों को आपने प्यार के परिंदों पर खूब फिट होते देखा होगा कहते हैं. कहते हैं कि प्यार और जंग में सब कुछ जायज होता है. दो प्यार करने वाले किसी भी हद से गुजर जाने को तैयार होते हैं लेकिन उस प्यार के बारे में क्या कहेंगे, जब चार बच्चों का बाप अपनी ही पांच बच्चों वाली साली के साथ भाग जाए. उससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि भागे हुए शख्स की पत्नी पांचवीं बार प्रेग्नेंट हो.

संध्या यादव Jan 15, 2024, 10:25 AM IST
1/5

शादीशुदा साली के साथ भाग गया शख्स

रिश्तों को तार-तार और हैरान का देने वाली खबर हरियाणा के करनाल से सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, यहां पर एक युवक अपनी पत्नी और चार बच्चों को छोड़कर के अपनी ही शादीशुदा साली के साथ भाग गया. इतना ही नहीं, साली के पहले से पांच बच्चे भी हैं. इनके परिजनों ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कर दी है. 

2/5

साली के पहले से ही पांच बच्चे

जानकारी के अनुसार, भागा हुआ शख्स सलीम फर्रुखाबाद का निवासी है. वह अपने ही साले की पत्नी जो कि रिश्ते में उसकी साली लगती है, के साथ भाग गया. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया है क्योंकि सलीम पहले से ही चार बच्चों का बाप है और उसकी पत्नी पांचवीं बार प्रेग्नेंट है. वहीं, जिसको लेकर वह भागा है, उसकी उस साली के पहले से ही पांच बच्चे हैं. 

3/5

परिजनों को नहीं लगी भनक

दरअसल, जब आरोपी सलीम की पत्नी पांचवीं बार प्रेग्नेंट हुई तो उसकी देखभाल के लिए उसके साले की पत्नी उसके घर आई हुई थी. तब इन सब चीजों का को लेकर के कोई भी कंफर्मेशन नहीं था. वहीं, जीजा साली के इस तरह से फरार होने की खबर परिजनों को 5-6 दिन बाद लगी. इसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. 

 

4/5

देखभाल के लिए आई थी साली

पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि आरोपी युवक यूपी के फर्रुखाबाद का रहने वाला है और करनाल के घरौंडा नाम के गांव में परिवार सहित रहता है. उसके चार बच्चे हैं और उसकी पत्नी पांचवीं बार प्रेग्नेंट है. पत्नी की देखभाल के लिए वह साले की बीवी को लेने गया था. कई बार कहने पर परिजनों ने भी महिला को उसके जीजा के साथ भेज दिया. दोनों के बीच शायद अफेयर काफी लंबे समय से चल रहा था लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगी. 

5/5

पुलिस-परिजन दोनों कर रहे तलाश

बताया जा रहा है कि 6 से 7 दिन गुजर चुके हैं लेकिन दोनों ही जीजा साली का कोई भी पता-पता नहीं है. पुलिस और परिजन दोनों ही मिलकर इन दोनों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा लेकिन इन दोनों के प्यार की यह खबर सुनकर कई लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है और लोगों का रिश्तों पर से भरोसा उठता उठ रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link