Photos: दिवाली पर अनाथ बच्चों के चेहरे पर CM गहलोत ने बिखेरी मुस्कान, लोग बोले- दिल जीत लिया

Jaipur: राजस्थान का सबसे बड़ा पावर सेंटर, प्रदेश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटनाओं का केंद्र रहने वाला मुख्यमंत्री आवास शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग ज़िले से आए बच्चों से गुलज़ार था.

सुशांत पारीक Sat, 22 Oct 2022-8:02 am,
1/8

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खिंचवाई सेल्फी

मुख्यमंत्री आवास पर बच्चे झूले झूल रहे थे, गाना गा रहे थे, डान्स कर रहे थे. गेम खेल रहे थे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे, ये सभी बच्चे वो थे, जिनसे कोविड की महामारी ने परिजनों को छीन लिया. 

2/8

सीएम आवास पर दिवाली समारोह का आयोजन

इस दिवाली इनके चेहरे पर मुस्कान लाने और इनका भविष्य सुरक्षित करने के मक़सद से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपने आवास पर दिवाली समारोह का आयोजन किया. 

3/8

राहत पैकेज की जानकारी ली

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड की महामारी से अनाथ हुए 231 बच्चों के साथ दिवाली का पर्व मनाया. मुख्यमंत्री ने बच्चों से संवाद किया. सरकार की ओर से दिए गए राहत पैकेज की जानकारी ली और उनकी समस्याएं जानकर अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया.

4/8

भावी जीवन के लिए उन्हें शुभकामनायें दी

मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ गेम्स भी खेले सेल्फी भी खिंचवाई, लंच भी किया और भावी जीवन के लिए उन्हें शुभकामनायें दी. 

5/8

छोटे बच्चे भी आए थे

प्रदेश के अलग अलग ज़िलों से आए इन बच्चों के साथ एक एक अभिभावक को भी बुलाया गया था. 

6/8

सरकार बच्चों के साथ खड़ी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की महामारी ने इन बच्चों से इनके अपनों को छीन लिया लेकिन राजस्थान की संवेदनशील सरकार इनके साथ खड़ी है. इनको किसी भी तरह की परेशानी तक़लीफ़ नहीं आने दी जाएगी. 

7/8

पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद

पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोविड मैनेजमेंट में राजस्थान देश दुनिया के लिए नज़ीर बना था और अपने आप में आज का आयोजन भी अलग और अनूठा था. 

8/8

बच्चों ने विभिन्न खेलों में पार्टिसिपेट किया

बच्चों के खेलने के लिए CM आवास पर कई तरह के झूले लगाए गए. शूटिंग सहित कई तरह की नहीं खेल सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई. क़रीब 3 घंटे चले इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न खेलों में पार्टिसिपेट किया.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link