घूसखोर दिव्या मित्तल की लेक्चरर से एएसपी बनने तक की कहानी, 2010 में पास की RPSC

2 करोड़ रुपये की रिश्नत मांगने एक आरोप में गिरफ्तार अजमेर (Ajmer News) एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल (ASP Divya Mittal) आजकल काफी सुर्खियों में है. एएसपी दिव्या मित्तल पहले एक लेक्चरर थी.

स्नेहा अग्रवाल Thu, 19 Jan 2023-11:46 am,
1/6

राजस्थान पुलिस में हड़कंप

पूरे राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बस एक ही नाम चर्चा में बना हुआ है वो एएसपी दिव्या मित्तल का है. एएसपी दिव्या मित्तल के बारे में खुलासा होने के बाद उन पर जबरदस्त कार्रवाई हो रही है. इसी के चलते राजस्थान पुलिस में भी हड़कंप मच गया है. 

2/6

चिड़ावा में रहता दिव्या मित्तल का पूरा परिवार

एएसपी दिव्या मित्तल राजस्थान के चूरू के राजगढ़ रहने वाली हैं, लेकिन बहुत सालों पहले उनकी पूरी फैमिली हरियाणा के दादरी में शिफ्ट हो गई थी. उसके बाद वे सभी लोग वहां से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में रहने लगे. जानकारी के अनुसार, फिलहाल दिव्या मित्तल का परिवार चिड़ावा में पिलानी में रह रहा है. 

3/6

राजस्थान पुलिस सर्विस की ज्वाइन

राजस्थान की रहने वाली दिव्या मित्तल ने साल 2017 में आरएएस परीक्षा पास की थी. वहीं, इसके अंतिम परिणाम में स्टे आ गया, जो 2010 में हटाया गया. इसी के चलते दिव्या ने इसी बैच में राजस्थान पुलिस सर्विस ज्वाइन की.  

4/6

दिव्या मित्तल कॉलेज की लेक्चरर

एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल (ASP Divya Mittal) ने अपनी पढ़ाई चिड़ावा से शुरू की. वहीं, इसके बाद की शिक्षा झुंझुनूं के पिलानी से पूरी की. वहीं, बाद में वह पिलानी के जाने माने साबू कॉलेज की लेक्चरर बनी. 

5/6

दिव्या मित्तल ने 2007 में RPSC परीक्षा की पास

इसके बाद उन्होंने RPSC की तैयारी की. 2007 में परीक्षा दी और पास कर अपना और परिवार का नाम रोशन किया. वहीं, अंतिम परिणाम में स्टे लग गया, जो 2010 में हटा. 

 

6/6

दिव्या मित्तल का परिवार

दिव्या मित्तल के परिवार में उनके माता-पिता और दो भाई है. उनके माता-पिता चिड़ावा में रहते हैं और उनका एक भाई माइंस कारोबार करता है. वहीं, दूसरा भी खुद का कारोबार कर रहा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link