पुरुषों के लिए किसी जड़ी-बूटी से कम नहीं है पान का पत्ता, फायदे पढ़ लेंगे तो रोज खाएंगे

Jaipur News: भारत देश में पान खाना लोगों को काफी पसंद है. कोई सादा पान खाता है तो कोई मीठा. आजकल तो फायर पान का भी जमकर ट्रेंड चल रहा है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह के पानों की दुकान नुक्कड़ों पर मिल जाएगी. खास बात तो यह है कि पान का इस्तेमाल खाने-पीने ही नहीं बल्कि पूजा-पाठ में भी किया जाता है.

1/6

आदमियों के लिए वरदान है पान

पान को शुभता की श्रेणी में भी रख जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि पान सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसको खाने से कई सारे फायदे होते हैं. कई घरों में मेहमानों के लिए परोसा जाने वाला पान पुरुषों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है. अगर पुरुष और लड़के पान खाने के फायदे जान लें, तो वह रोज ही एक पान जरूर खाने लगेंगे.

 

2/6

पुरुषत्व की बढ़ाए ताकत

पुरुषों के लिए पान को वरदान इसलिए कहा जाता है क्योंकि पान खाने से पुरुषों की यौन शक्ति बढ़ती है. शादीशुदा लोगों के लिए पान खाने के कई फायदे होते हैं. यौन शक्ति बढ़ाने के ये सबसे कारगर उपाय हैं. बता दें कि पान ते पत्तों में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-इंफेक्टिव, एंटी-डायबिटिक, एंटी-सेप्टिक और बदबू दूर करने वाले गुण मौजूद होते  हैं. 

 

3/6

पौरुष क्षमता में दिखेंगे बदलाव

पान पुरुषों के लिए इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि इसे खाने से टेस्टोस्टोरोन हार्मोन का लेवल तो बढ़ता ही है साथ ही लिबिडो में भी बढ़ोतरी होती है. यह वजह है कि कई जगहों पर शादीशुदा पुरुषों को रात में सोने से पहले पान खाने की सलाह दी जाती है.

 

4/6

पाचन क्रिया होती है मजबूत

कमजोर पाचन क्रिया के लिए भी पान बहुत फायदेमंद होता है. अगर आपकी पाचन शक्ति कमजोर कमजोर है तो हर रोज एक पान का पत्ता जरूर चबाना चाहिए. शरीर में मौजूद खाने को यह आसानी से पचाने में मदद करते हैं. खाने के बाद खाया गया एक पान का पत्ता गैस, पेट दर्द और सीने में जलन संबंधी कई समस्याओं को जड़ से खत्म करता है. यह वजह है कि कई जगहों पर खाने के बाद पान खिलाया जाता है.

 

5/6

घाव भी जल्दी भरेंगे

पान के पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं, इसके चलते शरीर के घाव जल्दी भरते हैं. अगर आप रोज पान खाते हैं और अगर कहीं चोटिल भी होते हैं तो आपके घाव कम समय में भर जाएंगे. वहीं, यह भी कहा जाता है कि चोट लगने पर पान के पत्ते का रस निकालकर लगाना चाहिए. पान के पत्ते से ढक कर पट्टी बांधनी चाहिए. इससे घाव जल्दी भर जाएगा.

 

6/6

पेट की कब्ज को करे दूर

आजकल के हड़बड़ी भरे लाइफस्टाइल के चलते लोगों में कब्ज की शिकायत काफी देखी जाती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको रोज पान के पत्तों का सेवन करना चाहिए. इससे राहत मिलेगी. इतना ही नहीं, पान के पत्ते के टुकड़े को एक ग्लास में रखकर उसमें पानी भर दें. उसे रात भर रखा रहने दें. फिर सुबह खाली पेट इसे पी लें. जल्द ही आपको कब्ज से राहत मिलेगी.

Disclaimer: बता दें कि ये सारे फायदे पान के पत्तों को सादा खाने से होते हैं. अगर इसमें तंबाकू आदि मिलाकर खाते हैं तो वह नुकसानदायक होता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link