Bigg Boss 16: साड़ी लुक में Tina Datta ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, दिए एक से बढ़कर एक Killer पोज
Tina Dutta Pics: टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उनकी गिनती टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस टीना दत्ता के साड़ी लुक्स बोल्ड और ग्लैमरस हैं. उनके अंदाज से आप स्टाइलिंग टिप्स ले सकते हैं.
इस लुक में टीना का हेयर स्टाइल काफी अच्छा लग रहे हैं
स्टाइलिश लुक के लिए फ्रिल साड़ी काफी अच्छी लगती है. इस लुक में टीना का हेयरस्टाइल काफी अच्छा लग रहे हैं.
इस फोटो में टीना सिंपल साड़ी में हॉट पोज देते दिख रही हैं
दिवाली पर आप इस तरह की स्पार्कल साड़ी को कैरी कर सकती हैं. ये काफी खूबसूरत है और साथ ही इसका ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव भी है.
इस फोटो में टीना ट्रेडिशनल साड़ी में सुंदर मेकअप को कैरी किया है
अगर आप शादी के बाद पहली बार दिवाली पार्टी पर जा रही हैं तो इस तरह के लुक को क्रिएट कर सकती हैं. इस लुक में उन्होंने ट्रेडिशनल साड़ी के साथ मांग टीका लगाया है और सुंदर मेकअप को कैरी किया है.
टीना लाल रंग की खूबसूरत साड़ी काफी अच्छी दिख रही हैं
इस फोटो में एक्ट्रेस ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी को कैरी किया है, जिसमें खूबसूरत हैंड प्रिंट किया है. लुक में उनका मेकअप काफी अच्छा है.
टीना साड़ी और डीप ब्लाउज में ग्लैमरस लग रही हैं
टीना का ये लुक काफी ग्लैमरस है. कैमरे में टीना का डीप ब्लाउज के साथ क्लीवेज पिंट करते कैप्चर किया गया है. ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.