Karwa Chauth 2024: पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही महिलाएं भूल से भी ना करें ये गलती

Karwa Chauth 2024: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. इसके बाद चांद को देखकर व्रत खोलती हैं. ऐसे में शादी के बाद पहली बार इस उपवास को रख रही महिलाएं इन खास बातों का विशेष ध्यान रखें.

1/5

तामसिक भोजन ना खाएं

करवा चौथ का व्रत हमेशा चांद देखने के बाद ही खोलना चाहिए. ऐसे में आप चांद को अर्घ्य देकर ही खना खाएं. साथ ही ध्यान रखें कि तामसिक चीजों का सेवन न करें. 

2/5

16 श्रृंगार

यदि आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, तो पूजा के दौरान 16 श्रृंगार करें. इसके साथ ही हाथों पर मेंहदी जरूर लगवाएं. 

3/5

रखें निर्जला व्रत

कथाओं के अनुसार, करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है. इसके चलते सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक पानी नहीं पीना चाहिए. व्रत से पहले ब्रह्म मुहूर्त में सरगी कर सकती हैं. 

4/5

पहने शादी का लहंगा

शादी के बाद पहला करवा चौथ का व्रत काफी खास होता है. महिलाएं पहले करवा चौथ पर शादी का जोड़ा पहनें. कहते हैं कि इससे सुख-समृद्धि का खास आशीर्वाद मिलता है. 

5/5

कथा सुनें

करवा चौथ पर महिलाओं को 'व्रत कथा' जरूर सुननी चाहिए. इसके बाद सभी बड़ों का आशीर्वाद लें. इससे भाग्य में वृद्धि होती हैं. 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link