IAS अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी ने निकाह में ढाई कयामत, फैंस बोले- नजर ना लगे
अतहर आमिर खान और डॉ महरीन काजी 1 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. IAS अतहर बिल्कुल के राजा की तरह लग रहे थे. वहीं, दुल्हन महरीन काजी भी रानी लग रही थी. महरीन दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान में में साइंटिफिक ऑफिसर हैं.
अतहर आमिर खान की दूसरी शादी
बता दें कि IAS अतहर आमिर खान की यह दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी आईएएस टीना डाबी से हुई थी, लेकिन रिश्ता लंबा नहीं चला और 2021 के अगस्त महीने में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया.
अतहर और महरीन की शादी का वीडियो
अब तक फोटोज पर हजारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. वहीं, कपल की शादी के फोटोग्राफर levelupstudio01 ने वीडियो में एक म्यूजिक देते हुए लिखा है-अतहर और महरीन के खूबसूरत विवाह समारोह के लिए रचित एक विशेष गीत 'कुबूल है'.
जमकर मिल रही बधाईयां
अतहर आमिर और महरीन की शादी का वीडियो सामने आया है, जिसे अतहर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. वीडियो सामने आने के बाद लोग नए कपल को जमकर बधाई और तारीफें दे रहे हैं.
मेहंदी का वीडियो
अतहर आमिर और महरीन की शादी का वीडियो सामने आया है, जिसे अतहर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. वीडियो सामने आने के बाद लोग नए कपल को जमकर बधाई और तारीफें दे रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स
महरीन काजी पेशे से एक डॉक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. वर्तमान में महरीन दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान में में साइंटिफिक ऑफिसर हैं. महरीन के इंस्टाग्राम पर 3.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
दुल्हनिया महरीन ने पहना पीच कलर का लहंगा
अतहर आमिर खान की दुल्हनिया डॉक्टर महरीन काजी शादी में पीच कलर के बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने कढ़ाई वाला लहंगा-चोली पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने मैच करती हुई कुंदन की ज्वेलरी पहनी हुई दिखाई दे रही थी.
दूल्हे राजा बने आईएएस अतहर आमिर खान
निकाह में आईएएस अतहर आमिर खान ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी हुई थी. वहीं, शेरवानी के साथ उन्होंने मैचिंग स्टॉल कंधे पर डाला हुआ था, जिस पर उभरे हुए टेक्सचर थे. इसके साथ ही अतहर गले में हरे रंग की माला और सिर पर क्रीम कलर की पगड़ी पहनी हुई थी.
अतहर- महरीन का निकाह
आईएएस अतहर आमिर खान और डॉ महरीन काजी 1 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों सगाई के बाद से ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए है और फोटोज-वीडियोज शेयर कर तारीफें और बधाईयां बटोर रहे हैं.