Fashion Tips: अगर पार्टीयों में अपनी फेवरेट सेलिब्रेटीज की तरह बिखेरना चाहते हैं अपने हुस्न के जलवे, तो Follow करें ये टिप्स

Party Ideas: फैशन का हमारे ज़िन्दगी में बहुत महत्व है, हर रोज हम चाहतें है की हमारे लुक्स स्टाइल सबसे अलग लगे. साथ ही पार्टी में क्या पहना जाए अगर इस बात को लेकर कंफ्यूज होता है, तो इन बॉलीवुड सेलिब्रेटीज से ड्रेस से लेकर मेकअप और ज्वेलरी तक का आइडिया ले सकती हैं. साथ ही अगर इस वेडिंग सीजन में आपके घर, किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी में जाने का प्लान है तो आप इस टिप्स को फॉलो जरूर करें.

रितु शर्मा Nov 09, 2022, 13:11 PM IST
1/4

जेनेलिया डिसूजा ने पाउडर ब्लू कलर की सीक्वेंड साड़ी पहनी हुईं हैं, जिसमें काफी खूबसूरत लग रही हैं

जेनेलिया डिसूजा ने पाउडर ब्लू कलर की सीक्वेंड साड़ी पहनी हैं, जिसे उन्होंने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पिक की थी. ब्लाउज में हॉल्टर नेक डिटेल के साथ गले में रफल डिजाइन नजर आ रही थी, जो उसे बहुत ही स्टाइलिश बना रही थी. वहीं अपने इस ग्रेसफुल लुक को कम्पलीट करने के लिए हसीना ने अल्ट्रा ग्लैम हेवी मेकअप किया था.

2/4

सारा इस गोटे वाले लहंगे में काफी अच्छी लग रही हैं, जिसको आप भी किसी पार्टी या फंक्शन में कैरी कर सकते हैं

सारा की खूबसूरती को और निखार रहा है ये लहंगा जिस पर गोटे से कढ़ाई की गई है. सारा का दुपट्टा, ब्लाउज और लहंगा तीनों पर हेवी वर्क है और उन्होंने डिफरेंट लुक के लिए नेकपीस तो पहना है पर कानों में ईयररिंग्स नहीं डाले हैं. डीप नेक और लांग स्लीव्स के इस ब्लाउज में सारा खूबसूरत दिख रही हैं.

3/4

अन्नया पांडे के इस फोटो में काफी अच्छी लग रही हैं, स्टनिंग साड़ी लुक को आप भी कर सकते हैं फॉलो

अन्नया पांडे ने इस फोटो में सिंपल लेकिन स्टनिंग लुक कैरी किया है. इस बादामी रंग की नेट की साड़ी में उन्होंने खुद ही फोटो को मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है कि ये लुक काजू कतली से इंस्पायर है. नेट की साड़ी में हल्का चौड़ा बॉर्डर साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रहा है. उन्होंने गले में पर्ल चोकर के साथ लुक कंप्लीट किया है.

 

4/4

जाह्नवी कपूर के इस साड़ी लुक को आप भी कर सकते हैं फॉलो

जान्हवी ने इस फोटो में ग्रेइश टोन की सिमर साड़ी कैरी की है. उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैचिंग ईयररिंग्स भी पहने हैं. जान्हवी ने होठों के हाइलाइट किया है और इस लुक के साथ बालों को खुला छोड़ा है. आप भी उनकी तरह व्हाइट, क्रीम और ग्रे में शिमर साड़ी पहन सकती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link