जयपुर का एक ऐसा मंदिर, जहां हजारों की संख्या में रहते हैं बंदर
Rajasthan News: राजस्थान में ऐसे तो कई सारे मंदिर हैं, जिनकी अपनी-अपनी कहानियां हैं. इन्हीं में से एक ऐसा मंदिर है, जहां एक नहीं दो नहीं बल्कि हजारों की संख्या में बंदर पाए जाते हैं. जानें इसकी रोचक कहानी.
जयपुर में गलताजी मंदिर
राजस्थान के जयपुर में गलताजी मंदिर है, जहां हजारों की संख्या में बंदर रहते हैं. यह मंदिर अरावली की ऊंची पहाड़ियों पर बना हुआ है.
घने पेड़ों और झाड़ियों से घिरा
गलताजी मंदिर अरावली पहाड़ियों पर है, जो घने पेड़ों और झाड़ियों से घिरा हुआ है. कुंडों के अलावा, मंदिर परिसर में मौजूद भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान हनुमान के मंदिर भी हैं.
जारों की संख्या में बंदर
गलताजी मंदिर पर्यटकों में बहुत प्रसिद्ध है. यह मंदिर शहर के शोर शराबे से दूर अरावली पहाड़ियों है, जहां एक अलग शांति मिलती है. इस पवित्र स्थल पर आपको हजारों की संख्या में बंदर देखने को मिल जाएंगे.
नुकसान
इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि बंदर यहां आने वाले भक्तों को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं.
मकर संक्रांति
इस मंदिर में हर साल मकर संक्रांति के दिन पवित्र कुंड में डुबकी लगाने के लिए भक्त आते हैं.