Garuda Purana : रोज ना नहाने वालों का जीते जी होता है ये अंजाम
Garuda Purana Punishments : रोज नहीं नहाने वाले लोगों की तरफ नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती है और जीते जी परेशान करती है.
नहीं नहाने वालों के घर अलक्ष्मी का वास
हमारे शास्त्रों में अलक्ष्मी देवी को माता लक्ष्मी की बहन बताया गया है. लेकिन ये मां लक्ष्मी के उलट निर्धनता की देवी हैं. जो लोग रोज नहीं नहाते हैं. उनके घर में अलक्ष्मी का वास होता है.
नहाने का सही तरीका
नहाने का सही तरीका- पहले पैरों में, फिर कंधे पर और फिर सिर पर पानी डालना चाहिए. पहले सब नदी या तालाब में ऐसे ही स्नान किया करते थे. इस तरह से नहाना ना सिर्फ पैराणिक रुप से बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी सही है.
नहीं नहाने पर हर क्लेश
रोज नहीं नहाने वाले के घर में हमेशा क्लेश रहता है. परिवार के लड़ाई झगड़े के चलते आस पास के लोग भी रहते हैं, परेशान
नहीं नहाने पर हर काम में रुकावट
गरुड़ पुराण में अलक्ष्मी, कालकर्णी, क्लेश-द्वेष, त्रुटि जैसी ताकतों को अनिष्ट करने वाली शक्तियां बताया गया है. इन शक्तियों में कालकर्णी विघ्न शक्ति है और जो रोज नहाता नहीं है उसके कामों में रुकावट डालती है.