Garuda Purana : ऐसे संबंध बनाने पर पुरुष हो जाता है नपुंसक, स्त्री बनती है चमगादड़

Garuda Purana : गरुड़ पुराण में इस तरह के संबंध बनाने वाले स्त्री-पुरुष का अगला जन्म कैसा होगा और वो नर्क में कैसे-कैसे कष्टों को भोगेगा बताया गया है.

प्रगति अवस्थी Dec 05, 2022, 09:57 AM IST
1/6

गरुण पुराण के अनुसार ऐसा पुरुष हो जाता है नपुंसक

स्त्री का अपमान करने वाले पुरुष अगले जन्‍म में नपुंसक ही बनते हैं.

2/6

स्त्री का अपहरण करने वाले पुुरुष को मिलती है ये खतरनाक सजा

स्त्री का हरण करने वाले पुरुष की आत्मा को मृत्यु के बाद भयानक कष्ट दिये जाते हैं. ऐसे पुरुष का पुनर्जन्म ब्रह्मराक्षस के रुप में होता है.

 

3/6

शारीरिक शोषण करने वाले स्त्री पुरुष के लिए सजा

गरुड़ पुराण के अनुसार किसी महिला या कन्‍या का शारीरिक शोषण करने वाला नर्क में जाता है और अगले जन्म में अजगर बनता है.

4/6

अगले जन्म में धोखेबाज स्त्री को मिलती है ये सजा

अगर कोई स्त्री महिला अपने पति के अलावा किसी के साथ संबंध बनाए तो ऐसी स्त्री की आत्‍मा को भी यमलोक में यातनाएं दी जाती हैं ऐसी स्त्री अगले जन्‍म में छिपकली, सांप या चमगादड़ बनती है.

5/6

गैर महिला से संबंध बनाने वाले की सजा

गुरु की पत्‍नी के साथ संबंध बनाने वाले पुरुष को भयानक यातनाएं भुगतनी पड़ती हैं. वो अगले जन्म में गिरगिट बनता है. 

6/6

गरुण पुराण में अनैतिक संबंधों बनाने पर भयानक सजा

दोस्‍त की पत्‍नी के साथ संबंध बनाने वाला अगले जन्‍म में गधा बनता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link