Garuda Purana : कहीं अनजानें में बुरी आत्माओं को आकर्षित तो नहीं कर रहे आप ?

Garuda Purana : अक्सर आपने बड़े बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा कि अच्छे कर्म करों परिणाम भुगतने को तैयार रहो. हिंदू धर्म ग्रंथों में ना सिर्फ अच्छे कर्म बल्कि बुरे कर्मों की सजा का विस्तार से वर्णन गरुण पुराण में दिया गया है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि अगर आप ऐसे काम करोगे तो फिर भटकती आत्माएं आपको परेशान कर सकती हैं.

प्रगति अवस्थी Mon, 02 Jan 2023-12:37 pm,
1/6

खुशबू

बहुत ज्यादा तीव्र सुगंध वाले इत्र का प्रयोग न करें ये भी आत्माओं को आकर्षित करता है.

2/6

गर्भवती महिलाएं

आत्माएं प्रेग्नेंट महिलाओं की तरफ भी आकर्षित होती हैं. दरअसल वो होने वाले शिशु में अपना बसेरा बनाना चाहती हैं.

 

 

3/6

गंदे रहने वाले

न नहाने वालों पर भी आत्माएं जल्दी हावी होती हैं. इसलिए प्रतिदिन नहाने और साफ़-सफाई की आदत डालें.

4/6

भगवान की पूजा ना करने वाले

घर में रोज भगवान के सामने दिया-बाती करें. इससे बुरी आत्माएं पास नहीं भटकती हैं.

5/6

मृत शख्स को याद करने पर

जब आप अपने किसी ऐसे प्रिय व्यक्ति को याद करते हैं जिसकी मौत हो चुकी है तो उसकी आत्मा भी आपसे मिलने आती है.

 

6/6

लड़कियां बाल खुल ना रखें

अमावस्या और पूर्णिमा की शाम लड़कियों को बाल खुले नहीं रखने चाहिए. इससे बुरी आत्माएं आकर्षित होती हैं.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें )

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link