जानें कौन हैं IAS टीना डाबी की वो दोस्त, जिन्होंने UPSC में पाई ऑल इंडिया 4 रैंक
IAS Story: IAS टीना डाबी की तरह उनकी दोस्त ने भी साल 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा पास की और ऑल इंडिया 4 रैंक हासिल की, जिनका नाम आईएएस अर्तिका शुक्ला (IAS Artika Shukla) है.
वाराणसी की रहने वाली IAS अर्तिका शुक्ला
IAS अर्तिका शुक्ला वाराणसी की रहने वाली है. IAS अर्तिका ने 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा पास की और ऑल इंडिया 4 रैंक हासिल की.
बीच में ही छोड़ दी MD की पढ़ाई
IAS अर्तिका शुक्ला अपने भाई से ऐसी प्रेरित हुई कि उन्होंने बीच में ही MD की पढ़ाई छोड़ दी और एक आईएएस बनने के लिए जुट गई. IAS अर्तिका शुक्ला ने कहा कि उन्होंने अपने भाई के नोट्स ने पूरी परीक्षा की तैयारी की और साल 2015 में पहली बार में ही यूपीएससी पास की और ऑल इंडिया 4 रैंक हासिल की.
वाराणसी से की स्कूल की पढ़ाई
IAS अर्तिका शुक्ला ने अपनी स्कूल की पढ़ाई वाराणसी के सेंट जॉन स्कूल से पूरी की और इसके बाद वह नई दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की.
IAS अर्तिका शुक्ला के पापा एक चिकित्सक हैं
IAS अर्तिका शुक्ला ने एक इंटर्न के रूप में लोक नायक हॉस्पिटल में काम भी सिखा और किया. बाद में वह बाल चिकित्सा में एमडी कर रही थी, उन्होंने MD छोड़ IAS बनने की तैयारी शुरू कर दी. IAS अर्तिका शुक्ला के पापा एक चिकित्सक और मां के गृहणी हैं.
साल 2017 में की IAS अर्तिका शुक्ला ने शादी
IAS अर्तिका शुक्ला ने साल 2015 में यूपीएससी पास किया और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में जसमीत से मिलीं. बता दें कि जसमीत सिंग संधू ने UPSC में ऑल इंडिया में चौथी रैंक हासिल कर परीक्षा पास की थी. इसके चलते दोनों ने एक-दूसरे को पंसद कर लिया और साल 2017 में शादी कर ली.
टीना डाबी दोस्त IAS अर्तिका शुक्ला
IAS अर्तिका शुक्ला की शादी में उनकी दोस्त IAS टीना डाबी भी शामिल हुई थी, जिसकी कुछ फोटोज अर्तिका के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की गई हैं. इन फोटोज को देख कर कहा जा रहा है कि IAS अर्तिका शुक्ला और आईएएस टीना डाबी दोनों दोस्त हैं.