Photos: राजस्थान पहुंचा सिंगापुर का प्रतिनिधि मंडल, की ऊंट गाड़ी की सवारी, चखे राजस्थानी व्यंजन

Jaipur News: भाजपा की सत्ता और संगठन की रीति और नीति जानने के लिए सिंगापुर सरकार का प्रतिनिधि मंडल 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर जयपुर पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल का कल शाम चौकी ढाणी में राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया गया.

विष्णु शर्मा Nov 20, 2024, 13:45 PM IST
1/4

मदन राठौड़ ने राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया

सिंगापुर सरकार के मंत्री, सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल भजपा सरकार और संगठन के तालमेल का अध्ययन करने आया है. पहले दिन प्रतिनिधि मंडल की पधारो म्हारे प्रदेश की तर्ज पर स्वागत सत्कार किया गया. भाजपा को जानो पहल के तहत गुलाबी नगरी जयपुर में पधारे सिंगापुर के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधि मंडल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया. 

2/4

प्रतिनिधिमंडल ने ऊंट गाड़ी की सवारी की

मंगलवार रात चोखी ढाणी में प्रतिनिधिमंडल ने ऊंट गाड़ी की सवारी की, चाक चार्ट पर मिट्टी के बर्तन बनते हुए देखा सीखा, राजस्थान के व्यंजनों का स्वाद लिया तथा लोकगीतों और नृत्यों के माध्यम से कला संस्कृति से रूबरू हुए. प्रतिनिधि मंडल भी स्वागत अभिनंदन से अभिभूत नजर आया. इस दौरान राजस्थान की संस्कृति और कलाओं के बारे में उन्हें बताया साथ ही यहां लोक कलाकारों द्वारा जो मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गई उनमें स्वर्णिम राजस्थान की झलक साफ देखी.

3/4

मुख्यमंत्री भजन लाल के साथ बैठक करेंगे

इसके बाद आज सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में सिंगापुर प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भजन लाल के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में सरकार की ओर से किये जा रहे जनकल्याण कारी योजनाओं को लेकर बात होती, इसके साथ सत्ता और संगठन में किस तरह से तालमेल के साथ काम किया जा रहा है उसको लेकर भी चर्चा होगी. सीएम से मुलाकात के बाद प्रतिनिधि मंडल भाजपा मुख्यालय पहुंचेगा, जहां पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित पार्टी के चुनिंदा नेताओं के साथ प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करेंगे.

4/4

प्रतिनिधिमंडल में तीन मंत्री शामिल

भाजपा को जानो पहल की निरंतरता में सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को शाम को राजधानी जयपुर पहुंचा हैं. यह प्रतिनिधि मंडल प्रदेश में तीन दिन तक सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के साथ जनता के बीच भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का अध्ययन करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में तीन मंत्री शामिल हैं. चार संसद सदस्यों सहित, अन्य लोगों के साथ इसका नेतृत्व वरिष्ठ संचार और सूचना राज्य मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ जेनिल पुथुचेरी कर रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link