Jaipur Tourism: सिर्फ 15 मिनट में करनी है जयपुर की राइड, तो बस खर्च करने होंगे इतने रुपये
Rajasthan Tourism: राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहुर है. यही वजह है कि हर साल लाखों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. इसी को देखते हुए जयपुर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की गई है जो पर्यटकों के बीच इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. क्योंकि हेलीकॉप्टर जॉयराइड की मदद से महज 15 मिनट में पूरी पिंक सिटी की सैर की जा सकती है.
जयपुर पर्यटन
राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की गई है, जिसकी मदद से महज 15 मिनट में जयपुर की सभी खूबसूरत जगहों का आनंद उठाया जा सकता है.
15 मिनट में घुम सकते हैं पूरा जयपुर
अगर आप भी मात्र 15 मिनट में जयपुर की सैर करना चाहते हैं, तो आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि हेलिकॉप्टर से 15 मिनट तक जयपुर को निहारने के लिए आपको 15 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
हेलीकॉप्टर जॉय राइड
हालांकि, हेलीकॉप्टर जॉय राइड की मदद से आप जयपुर के दिल हवा महल समेत सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बड़ी चौपड़, कूकस, आमेर फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट और पिंक सिटी की अन्य जगहों की सैर कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं.
हेलीकॉप्टर जॉय राइड का पैकेज
आरटीडीसी की ओर से गुलाबी नगरी की हवाई सैर कराने का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया है, जिसने पर्यटकों के लिए 3 पैकेज रखे हैं.
खर्च करने होंगे इतने रुपये
पहला और सबसे छोटे पैकेज का 5000 रुपये का है, जिसमें 5 मिनट तक सैर करने को मिलता है. वहीं, दूसरा पैकेज 10,000 और तीसरा पैकेज 15,000 रुपये का है, जिसमें पर्यटक क्रमश: 10 और 15 मिनट के लिए हवाई सैर का आनंद उठा सकते हैं.
गुलाबी नगरी की हवाई सैर
आसमान से दुनिया के बेहतरीन और सुव्यवस्थित रूप से बसे शहरों में शुमार जयपुर को निहारने के लिए आपको प्रति मिनट के लिए एक हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सर्विस प्रत्येक रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ही उपलब्ध रहती है.