Kargil Vijay Diwas Wishes: हस्ते-हस्ते वतन के खातिर जान लुटाई है...कारगिल विजय दिवस पर इन विशेज के साथ शहीदों को करें नमन

Kargil Vijay Diwas Wishes: कारगिल युद्ध में भारत के कई वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी. 60 दिनों तक चले कारगिल युद्ध के बाद गौरवपूर्ण जीत हासिल की थी. इस खास दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में आज आप भी अपनों को खास मैसेज और कोट्स भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

प्रतीक्षा मौर्या Thu, 25 Jul 2024-9:30 pm,
1/6

दिलों में हौसलों का तूफान लिए फिरता हूं,  मैं हिंदुस्तान हूं पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं.  कारगिल दिवस की शुभकामनाएं....

2/6

जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है, ऐ वतन तू ही बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है.  कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं...

3/6

दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं, आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं.  वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को, हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं.  कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं....

4/6

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए, बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,  जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए, और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए.  कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं....

5/6

दुनिया जिसे करती है सलाम, वो है भारत के वीर जवान, रणभूमि में दुश्मन को धूल चटा हमेशा बनाए रखते हैं तिरंगे की शान.  कारगिल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं...

6/6

चलो आज फ‍िर वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी जो ज्‍वाला याद कर लें.  कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन...

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link