बिना आटे के दीये के अधूरी है करवा चौथ की पूजा, सुहागिनें जान लें महत्व
Karwa chauth 2024: इस बार 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. कहा जाता है कि करवा चौथ की पूजा में मिट्टी के बजाय आटे के दीपक का इस्तेमाल करना चाहिए. जानिए इसका महत्व.
शुद्ध और पवित्र
हिंदू धर्म के अनुसार, आटे के दीपक को शुद्ध और पवित्र माना जाता है. वास्तु के मुताबिक, आटे का दीये से विशेष तरह की मनोकामना की पूर्ति हो जाती है.
लंबी उम्र की कामना
करवा चौथ पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा जाता है. शास्त्र के मुताबिक, आटे के दीये से पूजा करने से पति की लंबी आयु होती है. माना जाता है कि लंबी उम्र की कामना के लिए आटे का दीपक जलाते हैं.
पति-पत्नी के बीच प्रेम
करवा चौथ पर आटे का दीया जलाने से करवा और अन्नपूर्णा माता खुश होती हैं. साथ ही इससे संकट दूर होते हैं और पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.
चांद और पति की छलनी से देखें.
इसके लिए आप करवा चौथ के दिन आटे में हल्दी डालकर गूंधे और फिर घी डालकर दीया जलाएं. इसके बाद चंद्रमा की पूजा के वक्त आटे के दीपक को छलनी में रखें. इसके बाद चांद और पति की छलनी से देखें.
परेशानी
आटे का दीपक जलाने से कर्ज से मुक्ति, नौकरी, संतान प्राप्ति, खुद का घर, जल्दी शादी, पति-पत्नी में विवाद जमीन जायदाद जैसी परेशानी दूर हो जाती है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.