हनीमून के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये जगह, देखें तस्वीरें

Rajasthan Honeymoon Destination: शादी के बाद हर कपल अपनी नई-नई मैरिज की एक-एक यादें संभाल कर रखना चाहता है. ऐसे में न्यूली मैरेड कपल अपने हनीमून के लिए राजस्थान की इन 10 जगहों पर जा सकते हैं.

स्नेहा अग्रवाल Jan 30, 2024, 15:11 PM IST
1/10

उदयपुर

रोमांस के लिए राजस्थान का उदयपुर बेस्ट है, यहां आप छत पर बने रेस्टोरेंट में जा सकते हैं, जहां बैठकर पारंपरिक नृत्य देख सकते हैं. 

2/10

रणथंभौर

अगर आप दोनों को पशुओं से लगाव है, तो आप राजस्थान का रणथंभौर जा सकते हैं. यह आपके हनीमून का सही डेस्टिनेशन बन सकता है. 

3/10

पुष्कर

यदि आप दोनों आध्यात्मिक हैं, तो आप पुष्कर जा सकते हैं. ये आप दोनों के लिए अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन है. 

4/10

नीमराना

आप नीमराना जाकर यहां नीमराना किला पैलेस, रमाडा नीमराणा, कैम्बे नीलमणि, होटल हाइवे किंग आदि पर रह सकते हैं. यहां आप कैंडल लाइट डिनर और हरे - भरे बगीचे घूम सकते हैं. 

5/10

नवलगढ़

आप हनीमून के लिए राजस्थान के नवलगढ़ जा सकते हैं. यहां आकर आपको राजस्थान के सुंदर वास्तुकला देख सकते हैं. इस शहर को ओपन-एयर गैलरी भी कहा जाता है. 

6/10

माउंट आबू

अगर आप पहाड़ी इलाकों में घूमना चाहते हैं, तो आप माउंट आबू जा सकते हैं. यहां सनसेट और सूर्यास्त पॉइंट देखते ही बनेगा. 

7/10

जोधपुर

आप हनीमून के लिए राजस्थान के जोधपुर जा सकते हैं. यहां आप मेहरानगढ़ किला जा सकते हैं. इसके अलावा ब्लू सिटी का गलियां बहुत आकर्षक हैं. 

8/10

जैसलमेर

आप हनीमून के लिए जैसलमेर भी जा सकते हैं. यहां आप रेत, तारों से जगमगाता आकाश, बारबेक्यू, नृत्य का आनंद ले सकते हैं. 

9/10

जयपुर

जयपुर हनीमून के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां आप आमेर किला, गुलाबी शहर में गर्म हवा के गुब्बारे में घूमें. इसके अलावा आप यहां राजस्थानी डिनर डेट से अपने यादगार बनाएं. 

10/10

बीकानेर

आप हनीमून के लिए बीकानेर जाएं और यहां जाकर रोमांटिक ऊंट की सवारी कर सकते हैं. बीकानेर में घूमने के लिए मंदिर, किले और महल आदि है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link