शरीर पर कौन सा तिल बनाता है अमीर! होते हैं भाग्यशाली
Lucky Moles: कहते हैं कि शरीर के कुछ हिस्सों पर तिल होना काफी भाग्यशाली होता है. ऐसे में कुछ हिस्सों पर तिल होना धन के सकेंत देते हैं.
नाक
कहते हैं कि जिन लोगों के नाक के दाई तरफ तिल होता है, उनको जीवन में काफी धन मिलता है.
सीने
जिन लोगों के सीने के बीच तिल होता है, वे काफी भाग्यशाली होते हैं. इनके पास धनी की कमी कभी नहीं होती है.
माथे
जिस इंसान के माथे के दाई तरफ तिल होता है. इन लोगों के पास जीवनभर रुपया-पैसा रहता है.
नाभी
जिन लोगों के नाभी के ऊपर या आसपास तिल होता है. उनके पास जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
तर्जनी उंगली
जिस इंसान की तर्जनी उंगली यानी अंगूठे के पास वाली उंगली के बीच में तिल होता है. ऐसे लोग काफी धनवान होते हैं.
कमर
किसी लड़की की कमर पर तिल होता है तो उसकी लाइफ में धन आने के संकेत होते हैं.
यहां दी गई जानकारियां सभी पौराणिक मान्यताओं और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.