Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर जयपुर के जलमहल में उड़ी रंग बिरंगी पतंगों, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी उठाया लुत्फ; देखे तस्वीरें
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर पर्यटन विभाग की ओर से पिंक सिटी के जलमहल में काईट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. जिसमें देशी-विदेशी सैलानियों के बीच पतंगबाजी को लेकर मुकाबला हुआ.
1/5
देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट जयपुर की पतंगबाजी का लुफ्त उठाने पिंक सिटी पहुंचते है.
2/5
पर्यटन विभाग की ओर जयपुर के जलमहल की पाल पर काईट फेस्टिवल का आयोजन किया गया.
3/5
इस फेस्टिफल में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी शिरकत की. साथ ही वेलून उडाकर काईट फेस्टिवल का शुभारंभ किया.
4/5
काईट फेस्टिवल में पर्यटकों ने पतंग डोर और पारंपरिक व्यंजनों का भी खूब लुफ्त उठाया
5/5
साथ ही पर्यटकों के मनोरंजन के लिए लोक कलाकारों के जरिए लोक गीतों और लोक नृत्य के भी काफी इतजाम किए हुए थे, जिनकी प्रस्तुतियों ने विदेशी सैलानियों का मन मोह लिया.