इन उपायों से घर से दूर हो जाएगी नकारात्मक ऊर्जा, खुशियों और सकारात्मकता की होगी बौछार

Jaipur: वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर व्यक्ति के घर और उसके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा का वास हो तो उस व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलते हैं तो वहीं अक्सर कई बार घर में बिना वजह तनाव और लड़ाई-झगड़ा भी हो जाते हैं.

1/5

जीवन में बदलाव महसूस करेंगे

Negative energy will be away from home read vastu tips for shower of happiness and positivityNegative energy will be away from home read vastu tips for shower of happiness and positivity

आपसी संबंधों में कटुता और उदासीनता रहती है. अगर आप अपने जीवन में खुशियां और सकारात्मकता बनाए रखना चाहते हैं तो आसान से उपाय अपनाएं. इसे आजमाने के बाद निश्चय ही आप अपने जीवन में बदलाव महसूस करेंगे.

2/5

गुग्गुल का धुआं करना शुभ

Negative energy will be away from home read vastu tips for shower of happiness and positivityNegative energy will be away from home read vastu tips for shower of happiness and positivity

घर में सप्ताह में एक बार गुग्गुल का धुआं करना शुभ होता है. गेहूं में नागकेशर के 2 दाने तथा तुलसी की 11 पत्तियां डालकर पिसाया जाना शुभ है.

 

3/5

तवे पर रोटी सेंकने के पूर्व दूध के छींटें मारना शुभ

Negative energy will be away from home read vastu tips for shower of happiness and positivityNegative energy will be away from home read vastu tips for shower of happiness and positivity

घर में सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर लगाना शुभ है. तवे पर रोटी सेंकने के पूर्व दूध के छींटें मारना शुभ है. 

4/5

गौमाता को खिलाएं रोटी

पहली रोटी गौ माता के लिए निकालें. मकान में 3 दरवाजे एक ही रेखा में नहीं हों. सूखे फूल घर में नहीं रखें.

5/5

हरियाली से परिपूर्ण चित्र लगाएं

संत-महात्माओं के चित्र आशीर्वाद देते हुए बैठक में लगाएं. घर में टूटी-फूटी, कबाड़, अनावश्यक वस्तुओं को नहीं रखें. दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरियाली से परिपूर्ण चित्र लगाएं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link