Same Sex Marriage: बिना किसी टेंशन के लेस्बियन कपल की हुई शादी, प्री-वेंडिग शूट से लेकर करवा चौथ तक सब कुछ
Same Sex Marriage: यशविका और पायल अपनी शादी से बेहद खुश हैं और पूरे सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज और वीडियोज डाल खूब छाया हुआ है.
टिकटॉक पर मुलाकात
यशविका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मुलाकात पायल से साल 2017 में सोशम मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक पर हुई थी.
पहले चैट, फिर वीडियो कॉल पर बात
इसके बाद दोनों में चैट होने लगी और धीरे-धीरे कॉल पर बात करते-करते, फिर वीडियो कॉल पर बात होने लगी.
साल 2018 में पहली बार मिले
साल 2018 में दोनों पहली बार मिले और एक-दूसरे को खूब पसंद करने लगा. इसके बाद दोनों डेट करने लगे.
यशविका ने पायल को किया प्रपोज
एक दिन यशविका ने पायल को प्रपोज किया. उन्होंने न तो आई लव यू कहा और ना ही कोई दूसरी फॉर्मेलिटी की. उन्होनें पायल को शादी करने के लिए कहा. पायल लुधियाना में जॉब करती थीं, जबकि यशविका नैनीताल में काम करती थीं.
2 साल तक किया डेट
करीब दो साल तक एक-दूसरे से मिलने के लिए शहर जाते थे और साल 2020 में अपनी-अपनी फैमिली को अपने रिश्ते के बारे में बताया.
साल 2020 में फैमिली से की बात
पायल की फैमिली तो आसानी से इस रिश्ते के लिए हां कर दी, वहीं, यशविका ने पैरेंट्स को समझाना पड़ा. आखिरी दोनों की परिवार शादी के लिए तैयार हो गया.
यूट्यूब चैनल के जरिए बताई अपनी कहानी
अक्टूबर 2022 मुंबई में यशविका और पायल ने शादी कर ली. इसके बाद यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़े किस्सों के बारे में लोगों बताना शुरू किया.
करवा चौथ
यूट्यूब चैनल पर दोनों ने शादी से लेकर करवा चौथ मनाते हुए अपने वीडियो शेयर किए और धीरे-धीरे पूरी दुनिया में छा गए.
हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
शादी में पायल ने शेरवानी पहनी थी और यशविका ने लहंगा पहना. उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई.
प्यार को लेकर बदला नजरिया
यशविका का कहना है कि प्यार को अगर प्यार की नजर से देखा जाए तो आपको सिर्फ प्यार ही नजर आएगा. बस सबको अपना नजरिया बदलने की जरूरत है