आसमान से आई बीसलपुर डैम की तस्वीरें, 10 साल में देरी से दूसरी बार अगस्त में त्रिवेणी का संगम

Jaipur News: बीलसपुर बांध में अगस्त में आकर पानी आने लगा. आखिरकार बीसलपुर के कैचमेंट एरिया में कब-कब त्रिवेणी नदी का संगम हुआ, देखिए आसमान से डैम की एक्सक्लूसिव तस्वीरें.

Wed, 07 Aug 2024-3:43 pm,
1/5

त्रिवेणी नदी का संगम

राजस्थान के जयपुर समेत चार जिलों के लिए लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में अबकी बार पानी देरी से आने लगा है. इसके सबसे बड़ी वजह त्रिवेणी नदी का संगम अबकी बार देरी से हुआ, जिस कारण बीलसपुर बांध में अगस्त में आकर पानी आने लगा. आखिरकार बीसलपुर के कैचमेंट एरिया में कब-कब त्रिवेणी नदी का संगम हुआ, देखिए आसमान से डैम की एक्सक्लूसिव तस्वीरें. 

 

2/5

आसमान से आई बीसलपुर बांध की खूबसूरत तस्वीरें

आसमान से आई बीसलपुर बांध की खूबसूरत तस्वीरों में खुशियां 2 गुना बढा दी है.ड्रोन से सामने आई इन तस्वीरों ने बांध तो मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा है,लेकिन अच्छी खबर ये है कि सीजन में पहली बार त्रिवेणी नदी का संगम हुआ है. बनास, डाई और खारी नदियों के सहारे बीसलपुर में सबसे ज्यादा पानी आता है. इसलिए इन 3 नदियों का संगम 4 जिलों,14 कस्बों और 3310 गांवों के बहुत जरूरी है. 

 

3/5

पहली बार कब-कब हुआ त्रिवेणी नदी का संगम

इस साल आज से पहली बार त्रिवेणी नदी चली तो इसका गेज 2.70 मीटर तक पहुंच गया है. दस साल में दूसरा मौका है जब त्रिवेणी नदी अगस्त में सक्रिय हुई हो.इससे पहले 2020 में ऐसी तस्वीर देखी गई थी,नहीं तो त्रिवेणी नदी का गेज अधिकतर जुलाई के महीने में शुरू हो जाता है. 2018 और 2023 में तो जून के महीने में ही त्रिवेणी नदी बहने लगी थी. 

पहली बार कब-कब हुआ त्रिवेणी नदी का संगम- साल                             त्रिवेणी का गेज 31 जुलाई, 2014             0.85 मीटर 19 जुलाई, 2015             1.10 मीटर 13 जुलाई, 2016             1.30 मीटर 23 जुलाई, 2017             1.30 मीटर 27 जून, 2018                 0.80 मीटर 20 जुलाई, 2019             1.50 मीटर 10 अगस्त, 2020             1.05 मीटर 27 जुलाई, 2021             2.90 मीटर 26 जुलाई, 2022             4.80 मीटर 28 जून, 2023                 2.80 मीटर 07 अगस्त, 2024             2.70 मीटर

 

4/5

बांध में पानी का लेवल

बीते दिनों अजमेर में बारिश का ही परिणाम है कि बांध में 42 प्रतिशत तक पानी की मात्रा दर्ज की गई है.वहीं टोंक और आसमान के इलाकों में हुई बारिश से बांध में पानी की आवक हुई है.डैम में महज 2 दिन में 4 महीने का पानी आया है. 2 दिन पहले बांध में पानी का लेवल 310.16 मीटर था. 

5/5

बदल जाती हैं बांध की तस्वीर

अब बीसलपुर डैम का जल स्तर 311.62 मीटर तक पहुंच गया है.बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है.ऐसे में अब इंतजार है कि भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ की बारिश का,क्योंकि बीसलपुर डैम में अधिक कैचमेंट एरिया इन दोनों जिलों में है,जहां से पानी आने पर बांध की तस्वीर बदल जाती है 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link