जयपुर के वो 3 इलाके, जहां आज भी `राजाओं` की तरह रहते हैं लोग
Rajasthan News: राजस्थान अपने इतिहास और सुंदरता के लिए जाना जाता है. ऐसे में आज हम आपको राजस्थान के उन इलाकों के बारे में बताएंगे, जो आज भी लोग `राजाओं` की तरह रहते हैं.
1/5
खूबसूरत शहर
जयपुर एक खूबसूरत शहर है, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के लिए जाना जाता है. जयपुर भारत का सबसे अमीर जिलों में है.
2/5
राजाओं का शहर
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जयपुर के सबसे अमीर इलाके कौन से हैं. यहां आकर आपको ऐसा लगेगा कि आप राजाओं के शहर में आ गए हो.
3/5
जगतपुरा
राजधानी जयपुर का सबसे महंगा इलाका जगतपुरा है. इस जगह से बाकी अन्य शहर की अच्छी कनेक्टिविटी है. यहां पर अच्छे स्कूव, कॉलेज और अस्पताल हैं.
4/5
कलवार रोड
जयपुर का दूसरा सबसे महंगा इलाका कलवार रोड है. यहां अधिकतर लोग अमीर है. यहां लोग 'राजाओं' की तरह रहते हैं.
5/5
सिविल लाइंस
सिविल लाइंस जयपुर का तीसरा महंगा शहर है. यहां पर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.