राजस्थान की वो प्रथा, जहां पत्नी को छोड़ने के लिए पंचायत तय करती है `सौदे की राशि`
Rajasthan News: राजस्थान में कई सारी अनोखी प्रथाएं है. इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसी प्रथा के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें पत्नी को छोड़ने के बदले पति को खूब सारे रुपये मिलते हैं.
झगड़ा प्रथा काफी प्रचलित
राजस्थान में झगड़ा प्रथा काफी प्रचलित है, जो ज्यादातर गुर्जर समाज में निभाई जाती है. झगड़ा प्रथा के मुताबिक, यदि कोई महिला अपने पति को छोड़कर किसी दूसरे पार्टनर के साथ रहती है, तो उसे पहले अपने पति को रुपये देने होते हैं.
शादीशुदा महिला
इस प्रथा के मुताबिक, झगड़ा राशि देने वाला पक्ष वह होता है, जो किसी शादीशुदा महिला को अपने घर लेकर आया हो और उसे अपनी पत्नी बनाया हो.
पंचायत
वहीं, झगड़ा राशि लेने वाला पक्ष वह होता है जिसकी पत्नी उसको छोड़कर किसी दूसरे इंसान के साथ रहने के लिए तैयार हो गई हो. इस प्रथा में फैसला पंचायत लेती है.
रजामंदी
पंचायत के सामने सारी बाते रखी जाती है, जैसे महिला या पुरुष की पहली शादी से कितने बच्चे हैं, उनका पालन-पोषण कैसे होगा. साथ ही पहले पति और पत्नी की रजामंदी कैसे होगी.
मामले का निपटारा
इस प्रथा में आपसी सहमति से राशि तय की जाती है और मामले का निपटारा किया जाता है. इस प्रथा में दिए जाने वाले रुपयों को झगड़ा छूटना कहते हैं.