सबसे पहले किस हिंदू राजा ने की थी मुगल की बेटी से शादी?

Rajasthan News: आज हम आपको एक ऐसे हिंदू राजा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने मुगल की बेटी से शादी की. ये राजा मुगलों का पहला दामदा बना था.

स्नेहा अग्रवाल Thu, 03 Oct 2024-2:10 pm,
1/5

बेटी खानूम की शादी

जानकारी के अनुसार, मुगल बादशाह अकबर की बड़ी बेटी खानूम की शादी हिंदू राजा अमर सिंह से हुई थी. खानूम अकबर की सबसे बड़ी शहजादी थी और उनकी अम्मी का नाम सलीमा बेगम था. 

2/5

अकबर की सियासी चाल

राजा अमर सिंह मेवाड़ के महाराज महाराणा प्रताप के बेटे थे, जो मुगल की बेटी से शादी करने वाले पहले हिंदू राजा थे. इतिहास में इस शादी को अकबर की सियासी चाल कहा जाता है. 

3/5

सेना का सहयोग

लोगों का कहना था कि अकबर ने यह शादी इसलिए करवाई थी ताकि हिंदुओं को मुगलों की सेना का सहयोग मिलेगा और मुगलों का कुनबा बढ़ें. 

 

4/5

अमर सिंह और खानूम की शादी

अमर सिंह और खानूम की शादी मुगलों और राजपूतों के संबंधों में अहम भूमिका निभाती है. इस विवाह के बाद ही लोग एक-दूसरे के लिए त्योहार मनाने लगे थे और एक-दूसरे का सम्मान करने लगे. 

5/5

समझौता

वहीं, इससे पहले अकबर ने राजपूत राजकुमारी जोधा बाई से विवाह किया था, जिसको लेकर कहा जाता है कि वो एक समझौत था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link