Raksha Bandhan 2024: राखी को उतारते समय क्या आप भी करते हैं ये गलती, लग सकता है भयानक वास्तुदोष
Raksha Bandhan 2024 Niyam: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन भद्रा लगने के कारण बहन 1.30 बजे के बाद ही अपने भाई को राखी बांध सकती है. वहीं, यदि आप दूसरे दिन राखी को निकालकर फेंक देते हैं, तो ये जरूरी नियम जान लें.
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते और कर्तव्य को समर्पित है. इस दिन बहन अपने भाई के माथे में तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधती है. यह पर्व हर साल श्रावण पूर्णिमा की तिथि को मनाया जाता है.
रक्षाबंधन कब है ?
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024, सोमवार को पड़ रहा है. हालांकि, इस दिन सुबह भद्रा लगा रहेगा. ऐसे में बहन दोपहर 1.30 बजे के बाद अपने भाई को राखी बांध सकती है.
रक्षाबंधन के नियम
वहीं, रक्षाबंधन के दूसरे दिन भाई अपनी कलाई से राखी उतारकर यहां-वहां फेंक देते हैं. लेकिन ऐसा करना सही नहीं माना जाता है. शास्त्रों में इसे अशुभ माना जाता है.
राखी कब तक बांधकर रखनी चाहिए ?
रक्षाबंधन के बाद राखी को कम से कम 21 दिन तक भाई को अपनी कलाई पर बांध कर रखना चाहिए. अगर 21 दिन तक बांधकर नहीं रख सकते, तो कम से कम श्री कृष्ण जन्माष्टमी तक जरूर बांधकर रखें.
राखी का क्या करें ?
इसके बाद राखी को उतार कर फेंके नहीं, बल्कि राखी को लाल कपड़े में बांधकर किसी पवित्र जगह पर रख दें. फिर अगले साल जब रक्षाबंधन आएगा, तब पुरानी वाली राखी को जल में प्रवाहित कर दें.
राखी खंडित हो जाए, तो क्या करें ?
यदि राखी उतारते समय खंडित हो जाए, तो उसे किसी पेड़ के नीचे रख दें. साथ ही 1 रुपए का सिक्का भी पेड़ के पास रख दें.