Photos: देश के इन मंदिरों में पूजा जाता है रावण, दशहरा के बजाय शोक मनाते हैं लोग

Jaipur: पूरे देश में दशहरा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हर कोई हर्ष और उल्लास के साथ रावण दहन की तैयारियों में जुटा हुआ है. वैसे तो दशहरा बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूम में मनाया जात है पर बहुत ही कम लोग जानते हैं कि रावण बहुत बड़े विद्वानी थे.

संध्या यादव Oct 04, 2022, 14:05 PM IST
1/6

दशहरे के दिन लोग खुशी नहीं मनाते लोग

Ravana is worshiped in these temples of india people know names and placesRavana is worshiped in these temples of india people know names and places

दशहरे के दिन भगवान श्रीराम ने लंका नरेश रावण का वध किया था. श्री राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार थे. इनका जन्म अधर्म, असत्य और पाप का अंत करने के लिए हुआ था पर क्या आप जानते हैं कि भारत में कई मंदिर ऐसे हैं, जहां पर रावण की पूजा होती है. दशहरे के दिन लोग खुशी नहीं शोक मनाते हैं. चलिए आपको रावण की पूजा वाले मंदिरों के दर्शन करवाते हैं.

2/6

कर्नाटक में मनता है लंकेश्वर महोत्सव

Ravana is worshiped in these temples of india people know names and placesRavana is worshiped in these temples of india people know names and places

कर्नाटक के कोलार जिले में रावण का खासा महत्व है. यहां लंकेश्वर महोत्सव का आयोजन होता है. यहां उसकी पूजा होती है और जुलूस निकाला जाता है. यहां रावण के साथ-साथ भगवान शिव का भी पूजन होता है. मालवल्ली तहसील में रावण का मंदिर भी स्थापित है.

3/6

मध्य प्रदेश के विदिशा में रावण की ससुराल

Ravana is worshiped in these temples of india people know names and placesRavana is worshiped in these temples of india people know names and places

माना जाता है कि लंकापति रावण की पत्नी मंदोदरी का जन्म MP के विदिशा में हुआ था. इसे रावण की ससुराल कहा जाता है. यहां रावण की 10 फीट लंबी प्रतिमा भी स्थापित है और रावण की पूजा की जाती है.

 

4/6

मध्य प्रदेश का मंदसौर

भारत में रावण का सबसे पहला मंदिर मध्य प्रदेश में बनाया गया था. मंदसौर में रावण की विशाल प्रतिमा रखी हुई है. इसकी लोग पूजा करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रावण की मूर्ति के सामने महिलाएं घूंघट डालकर जाती हैं. मंदसौर को मंदोदरी का मायका माना जाता है. वहीं, रावण को दामाद के समान सम्मान दिया जाता है.

5/6

बैजनाथ कस्बा में रावण पूजनीय

हिमाचल प्रदेश में बैजनाथ कस्बा स्थित है. यहां रावण पूजनीय है. बता दें कि बैजनाथ कस्बे में रावण की कोई मूर्ति नहीं है. मान्यता है कि इसी जगह पर रावण ने भगवान शिव की कठोर तपस्या की थी. यही वजह है कि यहां पर रावण की पूजा होती है. लोग कभी उसका पुतला नहीं जलाते.

6/6

कानपुर का दशानन मंदिर

देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के कानपुर में रावण का दशानन नाम से मंदिर है. जानकारी के अनुसार यह साल में सिर्फ दो बार ही खुलता है. यह कानपुर के शिवाला क्षेत्र में स्थित है. यह मंदिर दशहरे के दिन खुलता है. तेल का दीया जलाने से यहां मांगी हर मनोकामना पूर्ण होती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link