Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ सानिया मिर्जा का तलाक कन्फर्म, लोग बोले- लौट के बेटी घर को आई

Sania Mirza and Shoaib Malik Divorce: भारतीय टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. पिछले कुछ वक्त से दोनों के बीच काफी कुछ ठीक नहीं चल रहा था, पाकिस्तान और यूएई की मीडिया द्वारा यह जानकारी दी गई है कि दोनों अब अलग हो गए हैं और 12 साल की शादी खत्म हो गई है. हालांकि, शोएब मलिक या सानिया मिर्जा की ओर से अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शोएब मलिक और सानिया मिर्जा अब अलग हो चुके हैं. दोनों ही अपने बेटे इजहान मलिक की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं, लेकिन दोनों अब अलग हो चुके हैं और साथ में नहीं रहते हैं.

रितु शर्मा Nov 11, 2022, 13:23 PM IST
1/5

अफवाह ये भी है की शोएब ने सानिया को धोखा दिया

Rumor has it that Shoaib cheated on SaniaRumor has it that Shoaib cheated on Sania

हालांकि रिपोर्ट की प्रामाणिकता का अभी पता नहीं चल पाया है जबकि अफवाहों की चक्की बढ़ी है, दोनों ने स्पष्ट किया है और इस अफवाह पर दोनों ने चुप्पी बनाए रखी है.

2/5

पाकिस्तान के पत्रकार जिओ न्यूज़ को बताया कि 2012 में ही दोनों अलग होना चाहते थे

Pakistani journalist told Geo News that both wanted to separate in 2012 itselfPakistani journalist told Geo News that both wanted to separate in 2012 itself

पाकिस्तान के पत्रकार अब्दुल माजिद भट्टी ने जिओ न्यूज़ को बताया कि 2012 में जब बांग्लादेश में टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा था, तभी दोनों अलग होना चाहते थे. लेकिन उसके बाद परिवार ने दोनों को समझाया, जिसके बाद दोनों साथ में रहे. 

3/5

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में एक बेहद विवादास्पद माहौल में शादी की थी

Sania Mirza and Shoaib Malik married in 2010 in a highly controversial atmosphereSania Mirza and Shoaib Malik married in 2010 in a highly controversial atmosphere

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में एक बेहद विवादास्पद माहौल में शादी कर ली थी, जिसमें एक अन्य महिला ने शोएब पर पहली शादी करने का आरोप भी लगाया था. 

4/5

पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया है शोएब और सानिया अब साथ नहीं रहते हैं

पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया है कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के करीबियों ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अब दोनों साथ नहीं है.

5/5

सूत्रों के मुताबिक सानिया मिर्जा ने दुबई वाले घर को छोर दिया है और अब वो अकेले रह रही हैं

खलीज टाइम्स के मुताबिक, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दुबई में एक विला में साथ रहते थे, लेकिन अब सानिया मिर्जा ने ये घर छोड़ दिया है और अपना एक अलग घर ले लिया है, ताकि वो दुबई में रहकर अपने बेटे की को-पैरेंटिंग कर सके.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link