Diwali Upay 2022: अगर दिवाली की साफ-सफाई कर दी है शुरू तो इन 7 चीजों को तुरंत कर दें घर से बाहर, वरना हो जाएंगे कंगाल

दिवाली के त्योहार में अब कुछ दिन ही बाकी है. ऐसे में लोगों ने घरों में दिवाली से पहले सफाई का सिलसिला शुरू कर दिया है. दिवाली के लिए लोग अपने घर की सफाई करने के बाद उसे सजाते हैं. मान्यता है कि दिवाली पर साफ-सफाई करने से मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है, लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि दिवाली की सफाई में किन चीजों को घर से तुरंत बाहर निकाल दें-

रितु शर्मा Oct 18, 2022, 19:24 PM IST
1/7

मान्यता है कि घर की छत गंदी होने से लोग हमेशा बीमार और दुखी रहते हैं

It is believed that people are always sick and unhappy due to the dirty roof of the houseIt is believed that people are always sick and unhappy due to the dirty roof of the house

घर की छत- वास्तु में घर की छत की सफाई पर जोर दिया जाता है. मान्यता है कि घर की छत गंदी होने से लोग हमेशा बीमार और दुखी रहते हैं. इसलिए घर की छत हमेशा साफ रखनी चाहिए.

 

2/7

घर में टूटा हुआ फर्नीचर रखना अशुभ माना गया है

Keeping broken furniture in the house is considered inauspicious so be carefulKeeping broken furniture in the house is considered inauspicious so be careful

टूटा फर्नीचर- वास्तु के अनुसार घर में टूटा हुआ फर्नीचर रखना अशुभ माना गया है. इसलिए घर में अगर कोई टूटा फर्नीचर हो तो उसे ठीक करा लें वरना उसे घर से बाहर निकाल दें.

3/7

टूटे बर्तनों में खाना खाने से उनकी किस्मत कभी नहीं जागती है

Their luck never wakes up by eating food in broken utensilsTheir luck never wakes up by eating food in broken utensils

टूटे-फूटे बर्तन- मान्यता है कि जो लोग टूटे बर्तनों में खाना खाते हैं उनकी किस्मत कभी नहीं जागती है. इसलिए दिवाली से पहले अपने घर से टूटे-फूटे बर्तन बाहर निकाल दें.

4/7

खंडित मूर्ति शास्त्रों के अनुसार अपशगुन माना गया है

खंडित मूर्तियां- अगर आपके घर में पूजा स्थल पर कोई खंडित मूर्ति हो तो उसे दिवाली से पहले हटा दें. शास्त्रों के अनुसार, घर पर टूटी मूर्ति रखना अपशगुन माना गया है.

5/7

पुरानी घड़ियां घर में रखना अच्छा नहीं मन जाता है, कहा जाता है की ऐसा करने से जिंदगी रुक जाती है

पुरानी घड़ियां- दिवाली की सफाई में घर में बंद पड़ी पुरानी घड़ियां ठीक करा लें। जो घड़ी ठीक कराने लायक न हों उसे बाहर निकाल दें। घर में बेकार या बंद पड़ी घड़ियां तरक्की में बाधा डालती हैं.

 

6/7

बिजली का खराब सामान घर में रखना अच्छा नहीं मन जाता है

बिजली का खराब सामान अगर आपके घर में बिजली से चलने वाला कोई उपकरण खराब है तो इसे दिवाली से पहले ठीक करा लें या फिर पूरी तरह से खराब हो चुके सामान को बाहर निकाल दें.

 

7/7

टूटा शीशा घर में लगाने से अशुभ माना जाता है

आपको बता दें कि टूटा शीशा वास्तु शास्त्र में घर में टूटा शीशा अशुभ माना गया है. यह अशुभता को दर्शाता है. ऐसे में दिवाली घर की खिड़की या दरवादे का शीशा टूटा है तो उसे तुरंत ठीक करा लें या फिर उसे टूटे शीशे को घर से बाहर निकाल दें.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link