Rajasthan: सर्दियों में हनीमून के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये 5 जगह
Rajasthan News: राजस्थान का नाम आते ही वहां का शाही अंदाज याद आता है. ऐसे में आज हम आपको यहां की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सर्दियों में हनीमून के लिए बेस्ट हैं.
भरतपुर
भरतपुर विंटर में हनीमून के एक बेस्ट जगह है. यहां घूमने के लिए नवंबर से फरवरी का टाइम सबसे अच्छा है. यहां आप भरतपुर पैलेस और संग्रहालय, लक्ष्मी मंदिर, लोहागढ़ किला, डीग जैसी जगह घूम सकते हैं.
जोधपुर
जोधपुर विंटर में हनीमून के एक बेहतरीन रोमांटिक डेस्टिनेशन है. यहां नवंबर से लेकर फरवरी के बीच कई देशी और विदेशी कपल्स आते हैं. यहां आप अपने पार्टनर संग मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस, खेजड़ला किला, मंडोर गार्डन, बालसमंद झील, मोती महल और राय का बाग घूम सकते हैं.
माउंट आबू
राजस्थान का माउंट आबू हनीमून के लिए एक अच्छी जगह है, जो एक हिल स्टेशन है, जहां हर साल लाखों कपल आते हैं. यहां का मौसम काफी सुहावना है.
उदयपुर
रोमांस के लिए उदयपुर एक अच्छी जगह है. यहां आप फतेह सागर झील, पिछोली झील, दूध तलाई झील, गोवर्धन सागर, स्वरूप सागर झील, कुमारी तालाब और रंगसागर झील जैसे कुछ खास पल बीता सकते हैं.
जैसलमेर
हनीमून के लिए जैसलमेर एक बेस्ट जगह है. इस जिले को किले और हवेलियों का शहर कहा जाता है. यहां आप जैसलमेर का किला, सलीम सिंह की हवेली, सैम सैंड ड्यून्स, डेजर्ट नेशनल पार्क, गदिसर लेक, सैम रेत के टीले और गाड़ी सागर झील जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.