इस किन्नर की खूबसूरती ने मचाया सोशल मीडिया में तहलका, फोटोज पर लट्टू हुए लोग

Viral Photos: लोग उन्हें जानते तो नहीं हैं लेकिन उनकी रील्स खूब देखते हैं...उनके एक-एक ठुमके पर लोग लाखों रुपये उड़ाने के लिए तैयार रहते हैं. सज-धजकर जब वह निकलती हैं, तो लोग बॉलीवुड की हीरोइनों को भी भूल जाते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके डांस वीडियोज देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.

संध्या यादव Dec 14, 2022, 08:20 AM IST
1/12

शेख खुशी इंडिया की पहली ट्रेंडिंग ट्रांसजेंडर टॉप मॉडल

बात कर रहे हैं सोशल मीडिया के जाने-माने चेहरे किन्नर शेख खुशी की. कई लोग इनका नाम खुशी शेख भी लेते हैं. किन्नर शेख खुशी इंडिया की पहली ट्रेंडिंग ट्रांसजेंडर टॉप मॉडल हैं.

 

2/12

दूसरों के लिए मिसाल हैं शेख खुशी

वैसे तो लोग किन्नरों को बुरी नजरों से देखते हैं लेकिन शेख खुशी ने जो मुकाम हासिल कर लिया है, उससे न केवल उनका बल्कि बाकी किन्नरों को भी प्रेरणा मिलती है कि वह सम्मानजनक जिंदगी जीने के हकदार हैं.

3/12

मुसीबतों से गुजरी है इनकी जिंदगी

किन्नर शेख खुशी की सोशल लाइफ देखकर कोई नहीं कह सकता है कि उनकी जिंदगी कई मुसीबतों से होकर गुजरी है. जानकारी के अनुसार, जब खुशी पैदा हुई तो उनके मां-बाप को पता चल गया था कि उनके घर बेटा-बेटी नहीं, स्पेशल बच्चे का जन्म हुआ है.

4/12

मां-बाप ने छिपाई समाज से सच्चाई

किसी भी मां-बाप के लिए उनकी औलाद से बढ़कर कुछ नहीं होता है. शेख खुशी के मां-बाप ने समाज से उनकी सच्चाई छिपाकर पालन-पोषण शुरू किया. कक्षा 5 में खुशी को पता चल गया कि वह किन्नर हैं और उनके स्कूल ने उन्हें निकाल दिया.

5/12

मां ने कहा- बेटा यूनिक हो तुम

इसी समय से किन्नर शेख खुशी की खुशियों में ग्रहण लग गया. किन्नर होने के चलते उन्हें कई तानों का सामना करना पड़ता था लेकिन खुशी ने कभी हार नहीं मानी. उनकी मां हमेशा कहा करती थी कि तुम बहुत यूनिक हो.

6/12

सलमा खान ने बदली खुशी की जिंदगी

15-16 साल की हुई तो गरीबी के चलते शेख खुशी ने भीख मांगना शुरू किया. ज्यादा समय नहीं गुजरा था, उनकी मुलाकात  'मुंबई डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस सबअर्बन अथॉरिटी' की लोक अदालत पैनल मेंबर सलमा खान से हुई. यहीं से किन्नर शेख खुशी की जिंदगी ने नया मोड़ ले लिया.

7/12

सलमा ने दी खुशी को हिम्मत

किन्नर शेख खुशी से सलमा खान ने कहा कि भीख मांगने के बजाय कुछ ऐसा करो कि समाज में सम्मान बढ़े और दूसरों के लिए प्रेरणा भी बनो. 

8/12

सोशल मीडिया पर लाखों लोग उनके दीवाने

उसी दिन से किन्नर शेख खुशी ने मॉडल बनने का फैसला किया और आज वह देश की पहली ट्रेंडिंग ट्रांसजेंडर मॉडल हैं. सोशल मीडिया पर लाखों लोग उनके दीवाने हैं. 

9/12

रील्स होती हैं मिनटों में वायरल

किन्नर शेख खुशी की हर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में आते ही तहलका मचाने लगती हैं. वहीं, अब लोग उन्हें बड़े-बड़े शोज में भी इनवाइट करते हैं.

10/12

देखिए किन्नर शेख खुशी की दमदार फोटोज

11/12

देखिए किन्नर शेख खुशी की दमदार फोटोज

12/12

देखिए किन्नर शेख खुशी की दमदार फोटोज

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link