Photos: बिना कपड़ों के ही इतनी बार कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, लोग बोले- कतई जहर
Urfi Javed Viral Photos: उर्फी जावेद का नाम लेते ही लोगों के मन में उनके ऊट-पटांग फैशन सेंस की तस्वीरें आने लगती हैं. महज 25 साल की उम्र में उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस के चलते बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर दे रही हैं. अपने अतरंगी फैशन सेंस के चलते कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है लेकिन उनपर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
हर दिन दिखाती नया अंदाज
बोल्डनेस और रिवीलिंग कपड़ों की बात आए तो सबसे पहले उर्फी जावेद का नाम आता है. वहीं, उर्फी जावेद भी हर दिन अपने कपड़ों के साथ नए एक्सपेरिमेंट को करके फैंस को चौंका देती हैं. हर दिन उनका नया अंदाज लोगों को शॉक कर देता है.
कई बार बस ब्रेस्ट को छिपाया
उर्फी जावेद कब किसी चीज से अपनी ड्रेस बनवा लें या फिर टॉपलेस होकर कैमरे के सामने आ जाएं, यह उनके सिवा शायद ही कोई जानता है लेकिन इंटरनेट का पारा बढ़ाने का काम वह बखूबी करती हैं. कभी वह केवल 2 शंखों से अपनी ब्रेस्ट को छिपाती हैं तो कभी घड़ियों की ही स्कर्ट बना लेती हैं.
मनमानी करती हैं उर्फ जावेद
उर्फी जावेद को उनकी बोल्ड ड्रेसेज के चलते कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कमेंट कर चुके हैं लेकिन उर्फी जावेद वही करती हैं, जो उनको अच्छा लगता है. हाल ही में जब उन्होंने दिवाली पर टॉपलेस होकर त्योहार की बधाई दी तो की लोग भड़क उठे.
बोरी की भी बना चुकी ड्रेस
उर्फी जावेद के फैंस तो उन्हें बस अलग ही अंदाज में देखना चाहते हैं क्यों कि वह खुद जानते हैं कि कभी पत्थर, कभी बोरी तो कभी समुद्र की सीपियों से ड्रेस बना लेनी वाली उर्फी जावेद कुछ न कुछ नया करके ही मानेंगी.
शंखों से छिपाया बदन
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ऊपरी बदन पर एक कपड़ा नहीं पहना है. हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने हाथ में महज दो शंख लेकर ऊपरी बदन को ढका है. उर्फी जावेद की यह तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गईं.
प्राइवेट पार्ट्स को किसी न किसी चीज से ढक लेती
पहले तो उर्फी जावेद कपड़ों में ही लोगों के सामने आती थी लेकिन कुछ समय से वह बिना कपड़ों के ही लोगों के सामने आ जाती हैं. हालांकि इस दौरान वह अपने शरीर के प्राइवेट पार्ट्स को किसी न किसी चीज से ढक लेती हैं.
स्पार्कल लगाकर ही आ जाती उर्फी
बता दें कि सोशल मीडिया पर अतरंगे फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. हैरानी की बात तो यह है कि कई बार उर्फी जावेद बिना कपड़ों के खुद के शरीर पर स्पार्कल लगाकर ही आ जाती हैं.
बोल्डनेस के बॉलीवुड स्टार्स भी दीवाने
उर्फी जावेद के फैंस का कहना है कि वह हॉलीवुड की हसीनाओं को अपने फैशन सेंस से टक्कर देती हैं. उनकी बोल्डनेस के बॉलीवुड स्टार्स भी दीवाने हैं.