Trending: तीखा खाकर महिला को आई जोरदार खांसी, टूट गईं 4 पसलियां, पढ़ें हैरान करने वाली खबर

Trending News: क्या आपको भी तीखा खाना पसंद है और अगर खाते भी हैं तो क्या लिमिट से ज्यादा तीखा खाते हैं? अगर हां तो हो सकता है कि यह खबर पढ़ने के बाद शायद कम कर दें. वैसे यह खबर आपको डराने के लिए बल्कि सचेत करने के लिए है.

संध्या यादव Dec 09, 2022, 10:21 AM IST
1/5

महिला की 4 पसलियां ही टूट गईं

Trending news Chinese lady 4 ribs fractured while coughing viral in social mediaTrending news Chinese lady 4 ribs fractured while coughing viral in social media

जी हां, यकीन करना तो मुश्किल है लेकिन आपको जनकर हैरानी होगी कि तीखा खाने के बाद चीन के शंघाई में एक महिला की 4 पसलियां ही टूट गईं. इस घटना ने लोगों को हैरान करके रख दिया है. 

2/5

सीटी स्कैन में शॉकिंग खुलासा

Trending news Chinese lady 4 ribs fractured while coughing viral in social mediaTrending news Chinese lady 4 ribs fractured while coughing viral in social media

South China Morning Post की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह वाकया हुआंग नाम की महिला के साथ हुआ है. उसने कुछ तीखा खाया था. इसके बाद लगातार उसे खांसी आने लगी. वह जोर-जोर से खांसने लगी. महिला ने पहले ध्यान नहीं दिया लेकिन सीने में उठे तेज दर्द के बाद जब सीटी स्कैन करवाया तो उसमें शॉकिंग खुलासा हुआ. डॉक्टर ने बताया कि महिला की हाइट 5 फीट 6 इंच है. लंबाई अधिक लेकिन वजन कम होने के कारण ऐसा हुआ. लगातार खांसते समय पसलियों को मांसपेशियों से सपोर्ट नहीं मिला था. 

3/5

खांसी के दौरान हुआ वाकया

Trending news Chinese lady 4 ribs fractured while coughing viral in social mediaTrending news Chinese lady 4 ribs fractured while coughing viral in social media

शंघाई की रहने वाली महिला हुआंग ने बताया कि जब वह जोर-जोर से खांस रही थी तो उसे अपने अंदर से कुछ चटकने की आवाज आई थी. इसपर उसने इग्नोर किया. कुछ समय बाद उसके सीने में तेज दर्द उठा. फिर उसने डॉक्टर के पास जाने का डिसाइड किया और डॉक्टर्स ने उसी सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी.

4/5

चेस्ट को बैंडेज कर आराम करने की सलाह दी

जांच होने के बाद रिपोर्ट में शॉकिंग खुलासा हुआ. डॉक्टर्स ने हुआंग को बताया कि उसकी चार पसलियां टूटी गईं हैं. इसके बाद उसकी चेस्ट को बैंडेज कर आराम करने की सलाह दी गई, जिससे की उसकी पसलियां फिर से जुड़ सकें.

5/5

कम वजन के कारण पसलियों में फ्रैक्चर

डॉक्टर्स का कहना है कि हुआंग के कम वजन के कारण पसलियों में फ्रैक्चर हुआ है. हुआंग का वजन तो 57 किलो है लेकिन हाइट 5 फीट 6 इंच है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक, हुआंग की त्वचा के नीचे मौजूद पसलियां साफ नजर आती हैं. सपोर्ट के लिए मांसपेशी बहुत ही कम हैं. ऐसे में खांसी आने पर पसलियों का टूटना बहुत बड़ा केस नहीं है. ऐसी स्थिति में हुआंग जैसे लोगों को वजन बढ़ाने की बहुत जरूरी होती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link