The Bra City : मन्नत पूरी होने के लिए यहां लड़कियों ने उतार दिया अंडरगारमेंट

The Bra City : दुनिया में बेवकूफों की कमी नहीं है. ऐसा आप भी इस मान्यता को पढ़ कर कहेंगे. जो चाहों मिलेगा वाली थ्योरी पर किसी ने अजीब रिवाज शुरु किया और बाकी के लोग उसे मानने लगे. न्यूजीलैंड में एक जगह है जहां मन्नत मांगने के लिए अंडरगारमेंट को तारों पर लटका दिया जाता है. मन्नत पूरी हो ना हो लेकिन इस इलाके को टूरिज्म जरुर मिल गया. न्यूजीलैंड आने वाला हर कोई इस जगह को देखने जरूर आता है.

जी राजस्थान वेब टीम Sun, 15 Jan 2023-10:32 am,
1/5

वो जगह जहां हजारों अंडरगारमेंट टंगे हैं

साल 1999 में किसी ने चार ब्रा इन तारों पर टांगी. बताया जाता है कि कुछ लड़कियों ने न्यू ईयर मनाने के बाद इस काम को अंजाम दिया था. अगले दिन कुछ और लड़कियों में फिर यहीं काम किया. एक अफवाह फैल गयी की ऐसा करने पर जो मांगों मिलता है. बस फिर क्या था. ये रिवाज जा तक जारी है.

2/5

मन्नत के लिए उतारे अंडरगारमेंट

न्यूजीलैंड दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है. यहां पर प्राकृतिक सुंदरता को देखने दूर दूर से लोग आते हैं. खासतौर पर न्यूजीलैंड के  क्वींसटाउन और वेलिंगटन शहर बेमिसाल हैं, लेकिन अब न्यूजीलैंड में सेंट्रल ओटागो कार्डोना (Central Otago cardona)टूरिस्ट के लिए खास बन गया है. वजह है यहां लोहे के तार पर टगीं हजारों ब्रा.

3/5

चोरी हो जाते हैं मन्नत वाले अंडरगारमेंट

हद ये की यहां टांगी गयी ब्रा चोर ले जाते हैं. अब मन्नत वाली ब्रा के चोरी हो जाने से यहां लोग और आने लगे हैं और पर्यटन और बढ़ा है. ब्रा टांगकर मन्नत मांगने का ये तरीका बेहद अजीब हैं लेकिन फिर भी जारी है.

4/5

अजीब रिवाज से सैलानी आकर्षित

अब इस जगह को देखने के लिए न्यूजीलैंड आने वाला हर एक शख्स आता है और इलाके में टूरिज्म बढ़ा है. खास बात ये कि न्यूजीलैंड सरकार ने इस अजीब परंपरा को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अब महिलाएं इसे अपनी खुशी से करती हैं, किसी दबाव में नहीं. मन्नत पूरी हो जाएगी इसलिए वो इसे रिवाज को निभाती है.

5/5

न्यूजीलैंड का सेंट्रल ओटागो कार्डोना

न्यूजीलैंड में सेंट्रल ओटागो कार्डोना (Central Otago cardona) नाम की जगह पर लड़कियां अपनी ब्रा को खोलकर लोहे के तार पर टांग देती हैं. सालों से चली आ रही परंपरा के चलते तार पर हजारों ब्रा लटकी दिखती हैं. जिनकी चोरी भी होती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link