Rajasthan News: 2 महीने बाद बदली बांधों की तस्वीर, 23 फीसदी तक बढ़ा जलस्तर
राजस्थान (Rajasthan News) में अच्छी बारिश के बाद बांध लबालब हो गए हैं. दो महीने पहले जो बांध पानी के तरस रहे थे, आज वहीं बांध पानी से मुस्कुरा रहे हैं.
Jaipur : राजस्थान (Rajasthan News) में अच्छी बारिश के बाद बांध लबालब हो गए हैं. दो महीने पहले जो बांध पानी के तरस रहे थे, आज वहीं बांध पानी से मुस्कुरा रहे हैं. प्रदेश के प्रमुख बांधों (Major Dams of Rajasthan) का जलस्तर 23 फीसदी तक बढ़ गया है. केवल बड़े बांध ही नहीं, बल्कि छोटे बांधों में पानी आने लगा है.
यह भी पढ़ें : देशभक्ति का ऐसा जुनून कि पीठ पर गुदवाए 62 शहीदों के नाम, हर कोई करता है इन्हें सलाम
34 से 57 प्रतिशत तक पहुंचा पानी का स्तर
मरूधरा की मिट्टी में पानी (Water) की कमी दूर होने लगी है. मानसून (Monsoon) की बारिश के बाद बांधों का जलस्तर बढ़ने लगा है. दो महीने में राजस्थान के 22 बड़े बांधों में पानी का स्तर 34 फीसदी से बढ़कर 57 प्रतिशत हो गया है. बांधों में पानी की मात्रा पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा है. पिछले साल अगस्त महीने के दो सप्ताह बाद बांधों में 44 प्रतिशत पानी था, लेकिन अबकी बार 13 फीसदी पानी पिछले साल के मुकाबले ज्यादा मात्रा दर्ज की गई है.
सबसे ज्यादा कोटा संभाग के बांधों में पानी
राजस्थान के केवल प्रमुख बांध ही नहीं बल्कि मध्यम और छोटे बांधों में भी पानी की आवक हुई है. सबसे ज्यादा कोटा संभाग में बांधों में पानी की आवक हुई है. कोटा के 87 बांधों में 90 फीसदी तक पानी की मात्रा दर्ज की गई है. जबकि उदयपुर के 256 बांधों में 47 प्रतिशत, जयपुर के 261 बांधों में 32 प्रतिशत, जोधपुर के 123 बांधों में महज 5 प्रतिशत पानी की मात्रा दर्ज की गई है.
अब फिर मानसून कमजोर पड़ा
राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश के बाद बांधों का जलस्तर जरूर बढ़ा है, लेकिन मानसून फिर से कमजोर होने से बांधों में पानी की रफ्तार कमजोर हो गई है. ऐसे में अब उम्मीद है कि मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा, ताकि बांधों में पानी की आवक बढ़ती रहे.
यह भी पढ़ें : Hanumangarh News : रोडवेज बस और कार की भीषण भिड़ंत, 4 लोगों की मौके पर ही मौत