PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. किसानों को इस योजना के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है, यदि ऐसा नहीं किया तो किसानों को इस योजना की किश्त नहीं मिल पाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के लाखों किसानों को केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ मिलता है, इसलिए किसान योजना का लाभ लेने के लिए तय समय पर केवाईसी करवा ले.



किसान इन बातों का रखें ध्यान



राजस्थान में बीजेपी की सरकार लौटते ही केंद्र सरकार की योजनाओं में तेजी आने लगी है राज्य के किसानों के लिए अहम खबर है, जो किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे है उन्हें एक महीने के भीतर केवाईसी करवाना अनिवार्य है. यदि ऐसा नहीं किया तो आपकी 16 वीं किश्त नहीं आ पाएगी. इसके लिए सहकारिता विभाग 15 जनवरी किसान विशेष सेचुरेशन अभियान चलाएगा. अभियान के दौरान योजना के लाभ से वंचित पात्र किसानों को योजना से जोड़ने और योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाएगी.


विशेष अभियान किसानों के लिए



सेचुरेशन अभियान के दौरान पंजीकृत किसानो के शेष रहे कार्यों को भूमि सत्यापन, बैंक खाते को आधार से जोड़कर डीबीटी के लिए अनेबल कराना और ई-केवाईसी भी करवाई जा सकेगी.


ये भी पढ़ें- CM Bhajanlal Sharma OSD : राजस्थान में CM बनते ही प्रशासनिक बदलाव शुरू, कुलदीप रांका सहित 4 आईएएस एपीओ


प्रदेश में लगभग 4.50 लाख स्वपंजीकरण कराने वाले किसानों का सत्यापन नहीं हुआ है. जिसमें से 3 लाख 92 हजार 894 पंजीकरण तहसील स्तर पर और 56 हजार 868 जिला स्तर पर लंबित है. प्रदेश में 66.92 लाख किसानों में से 61.61 लाख किसानों का भूमि सत्यापन और बैंक आधार सीडिंग हो चुका है तथा 49.93 लाख किसानों का ई-केवाईसी हो चुका है.


जनवरी में मिल सकेगा योजनाओं का लाभ


जबकि 11.88 लाख किसानों का ई-केवाईसी और 5.30 लाख किसानों का बैंक आधार सीडिंग होना बाकी है.मोबाइल एप,ई-मित्र,आईबीपी द्वारा ई-केवाईसी और बैंक आधार सीडिंग करवाए जाएंगे ताकि जनवरी में आगामी किश्त का लाभ मिल सके.